7th Pay Commission: सैलरी में एक साथ 9 हजार रुपये की होगी बढ़ोतरी, केंद्रीय कर्मचारियों की हो जाएगी मौज!
7th Pay Commission Update: केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बड़ी बढ़ोतरी हो सकती है. केंद्र के कर्मचारियों की सैलरी में 9 हजार रुपये तक का इजाफा हो सकता है.
DA Hike News: केंद्र सरकार कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे सकता है. इससे उनकी सैलरी में बड़ी उछाल आ सकती है. उनकी सैलरी में एक साथ 9 हजार रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी आ सकती है. ये बढ़ोतरी तक होगी, जब केंद्र सरकार बनाए गए एक नियम के तहत इसमें बढ़ोतरी करता है.
सरकार ने एक नियम 2016 में बनाया था. इस नियम के तहत कहा गया था कि जैसे ही महंगाई भत्ता 50 फीसदी होगा, उसे शून्य कर दिया जाएगा और कर्मचारियों के बेसिक सैलरी में जबदस्त इजाफा होगा. अब 50 फीसदी डीए कब हो सकता है और इसे कितनी बार में बढ़ा सकती है. आइए समझते हैं...
जल्द बढ़ सकता है महंगाई भत्ता
सातवें वेतन आयोग के तहत केंद्र सरकार महंगाई भत्ता साल में दो बार बढ़ाती है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस बाद डीए में बढ़ोतरी केंद्र सरकार जुलाई में कभी भी कर सकती है. यह बढ़ोतरी 4 फीसदी की होगी. इसका मतलब है कि वर्तमान में 42 फीसदी डीए मिल रहा है और 4 फीसदी बढ़ने के बाद यह 46 फीसदी हो जाएगा.
वहीं केंद्र सरकार छह महीने बाद इसे एक बार और 4 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है. ऐसे में कर्मचारियों का कुल महंगाई भत्ता 50 फीसदी पर पहुंच जाएगा. तक सरकार का 2016 वाला नियम लागू होगा.
बेसिक सैलरी में होगी बढ़ोतरी?
2016 के दौरान जब सातवां वेतन आयोग लागू किया गया था, तब केंद्र सरकार ने पिछला महंगाई भत्ता को बेसिक सैलरी में जोड़ दिया था और फिर नए महंगाई भत्ते के आधार पर सैलरी बढ़ोतरी कर रहा रहा था. अब एक बार फिर ये नियम लागू हो सकता है. बेसिक सैलरी में 50 फीसदी महंगाई भत्ते को जोड़ा जा सकता है. इसके बाद आगे महंगाई भत्ता को शून्य से आगे बढ़ाया जाएगा.
कितनी बढ़ेगी कर्मचारियों की सैलरी?
पे-बैड लेवल वन के कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 18 हजार रुपये है. इसपर कैलकुलेशन करें तो 7560 रुपये बतौर महंगाई भत्ता मिलता है. हालांकि अगर ये कैलकुलेशन 50 फीसदी महंगाई भत्ते पर की जाएग तो यह 9000 रुपये मिलेंगे. यानी कि कुल सैलरी में 9 हजार रुपये की बढ़ोतरी होगी. इसका मतलब है कि 18 हजार की सैलरी बढ़कर 27 हजार रुपये हो जाएगी. इसके बाद महंगाई भत्ता बढ़ता है तो जोड़ा जाएगा.
ये भी पढ़ें
ONGC ग्रीन एनर्जी के लिए करने जा रही 1 लाख करोड़ का निवेश, 2038 तक जीरो एमिशन का है लक्ष्य