7th Pay Commission: केंद्र सरकार के बाद एक-एक करके राज्य सरकारें भी अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ता बढ़ोतरी का तोहफा पेश कर रहे हैं. अब एक और राज्य सरकार ने ये बढ़ोतरी कर दी है. सरकार ने इन कर्मचारियों को ईद से पहले महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की है. वहीं पेंशनरों को भी महंगाई राहत इजाफे का लाभ दिया है.
किस सरकार ने बढ़ाया डीए
सातवें वेतन आयोग के तहत हरियाणा सरकार की ओर से कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में बढ़ोतरी कर दी गई है. सरकार ने 4 फीसदी की बढ़ोतरी की है. इस इजाफे के बाद कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए डीए और डीआर बढ़कर 42 फीसदी हो चुका है. राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक ये बढ़ोतरी 1 जनवरी 2023 से प्रभावी मानी जाएगी. इससे पहले कर्मचारियों को 38 फीसदी महंगाई राहत दिया जाता था.
किन किन राज्यों ने बढ़ाया है डीए
हरियाणा सरकार से पहले कई और राज्यों ने सातवें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ते में इजाफा किया है. राजस्थान सरकार ने भी डीए में 4 फीसदी डीए बढ़ाया था. इसके बाद असम सरकार और झारखंड़ सरकार ने महंगाई से राहत के लिए कर्मचारियों को 4 फीसदी डीए बढ़ोतरी का तोहफा दिया था.
केंद्र सरकार ने लिया था बड़ा फैसला
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ा एलान करते हुए केंद्र की सरकार ने 4 फीसदी डीए बढ़ोतरी का तोहफा दिया था. इस बढ़ोतरी के बाद करोड़ों कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता 38 फीसदी से बढ़कर 42 फीसदी हो चुका है.
कितनी बढ़ेगी सैलरी
केंद्र की सरकार जुलाई में कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में इजाफा कर सकती है, जिसके बाद इनकी सैलरी में इजाफा हो जाएगा. फिटमेंट फैक्टर बढ़ने के बाद कर्मचारियों की सैलरी 3000 रुपये या उससे ज्यादा बढ़ जाएगी. वहीं अगर दूसरा बदलाव फिटमेंट फैक्टर 3.68 फीसदी पर 7वां वेतन आयोग लागू किया जाता है तो कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में 8 हजार रुपये की बढ़ोतरी होगी. ऐसे में बेसिक सैलरी 18 हजार से 26 हजार हो जाएगी.
ये भी पढ़ें