7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, DA में होगा 14 फीसदी का इजाफा, हो गया कंफर्म
7th pay commission update: सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में पूरे 14 फीसदी का इजाफा कर दिया है. आइए आपको बताते हैं इस बढ़े हुए डीए का फायदा किन कर्मचारियों को मिलने वाला है.
![7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, DA में होगा 14 फीसदी का इजाफा, हो गया कंफर्म 7th pay commission latest news update DA Hike news 7th pay matrix central government 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, DA में होगा 14 फीसदी का इजाफा, हो गया कंफर्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/27/2881c1e6ca0715d7fa7de93cbd58b178_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
7th pay commission: केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government) के लिए बड़ी खुशखबरी है. अगर आप भी डीए में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में पूरे 14 फीसदी का इजाफा कर दिया है. आइए आपको बताते हैं इस बढ़े हुए डीए का फायदा किन कर्मचारियों को मिलने वाला है.
सैलरी में होगा बंपर इजाफा
डीए में किए गए इजाफे के बाद कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा होने वाला है. अगर आप भी सरकार कर्मचारी है तो अगले महीने से आपकी खाते में भी बढ़ी हुई सैलरी आ सकती है. बता दें कर्मचारियों के डीए में सीधे 14 फीसदी का इजाफा किया गया है, लेकिन इस इजाफे का फायदा सिर्फ केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम (CPSEs) के कर्मचारियों को मिलेगा.
कितना हो गया DA?
केंद्रीय सार्वजनिक उद्यम क्षेत्र के कर्मचारियों की सैलरी को रिवाइज किया गया. बता दें इससे पहले कर्मचारियों को करीब 170 फीसदी की दर से डीए मिल रहा था, जिसमें 14 फीसदी का इजाफा किया गया है. अब से कर्मचारियों को 184 फीसदी की दर से डीए मिलेगा.
18 महीने के डीए एरियर पर क्या है अपडेट?
इसके अलावा अगर हम पिछले 18 महीनों से लटके हुए डीए एरियर की बात करें तो वित्तमंत्री ने बताया है कि सरकार का फिलहाल अभी एरियर को लेकर देने का कोई प्लान नहीं है. हालांकि मार्च महीने में होने वाली बैठक में उम्मीद की जा रही है कि कुछ चर्चा हो सकती है.
लंबे समय से चल रही मांग
आपको बता दें जनवरी 2020 से लेकर जून 2021 तक का एरियर सरकार ने रोक लिया था, जिसकी मांग काफी लंबे समय से चल रही है. नेशनल काउंसिल ऑफ JCM के सचिव (स्टाफ साइड) शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक, DoPT और वित्त मंत्रालय, व्यय विभाग के अधिकारियों के साथ JCM की ज्वाइंट मीटिंग जल्द ही की जाएगी.
यह भी पढ़ें:
7th Pay Commission: 18 महीने के डीए एरियर को मिली मंजूरी, जानें किस दिन बढ़कर आएगी कर्मचारियों की सैलरी!
PM Kisan Scheme: करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, जानें किस दिन खाते में आएंगे 2000 रुपये?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)