DA Hike News Update: इस राज्य के सरकारी कर्मचारियों के बड़ी सौगत मिली है. मध्य प्रदेश के बीजेपी सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 31 फीसदी से बढ़ाकर 34 फीसदी कर दिया है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के समान राज्य सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता करने का फैसला लिया है. अब राज्य के सरकारी कर्मचारियों को 34 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा. उन्होंने कहा कि इससे जहां राज्य के 7.5 लाख कर्मचारियों को फायदा पहुंचेगा वहीं राज्य सरकार के खजाने पर 625 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले राज्य सरकार के कर्मचारियों को 31 फीसदी महंगाई भत्ता मिला करता था. उससे पहले राज्य सरकार ने सीदे 11 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला किया था. उन्होंने कहा कि महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी अगस्त महीने से लागू मानी जाएगी जो राज्य सरकार के कर्मचारियों को सितंबर में मिलेगा. राज्य के पेंशनर्स को भी महंगाई भत्ते का फायदा मिलेगा. लेकिन इससे पहले छत्तीसगढ़ सरकार से जरुरी कंकरेंस मंजूरी ली जाएगी क्योंकि पहले छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश का ही हिस्सा हुआ करता था.
बहरहाल माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में केंद्रीय कर्मचारियों का भी महंगाई भत्ता 34 फीसदी से ऊपर बढ़ाकर 38 से 39 फीसदी किया जा सकता है. मोदी सरकार जल्द ही महंगाई भत्ता बढ़ाने पर फैसला ले सकती है.
ये भी पढ़ें
GST Collection: आर्थिक गतिविधि में तेजी की बदौलत जुलाई 2022 में 1.49 लाख करोड़ रुपये रहा GST कलेक्शन
RBI Repo Rate: महंगी हो सकती है EMI, 5 अगस्त को RBI 0.50% तक बढ़ा सकता है रेपो रेट