7th Pay Commission: केंद्र सरकार के कर्मचारी आजकल बेहद खुश हैं, पिछले साल महंगाई भत्ते (Dearness Allowence) में भारी बढ़ोतरी के बाद, केंद्र सरकार उनके हाउस रेंट अलाउंस (एचआरए) को भी बढ़ाने का फैसला कर सकती है. जल्द ही कुल महंगाई भत्ते (डीए) में बढ़ोतरी हो सकती है जिससे एचआरए भी बढ़ जाएगा. पिछले साल की बढ़ोतरी पर विचार करने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को अच्छा फायदा मिल सकता है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा होने के पूरे आसार जताए जा रहे हैं.
HRA के नियम क्या हैं
बता दें कि नियमों के मुताबिक एचआरए तभी बढ़ता है जब महंगाई भत्ता 25 फीसदी से ऊपर जाता है. पिछले साल केंद्र सरकार ने जुलाई 2021 में डीए को बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया था और इसके तुरंत बाद एचआरए भी बढ़ा दिया गया था. कर्मचारियों की कैटेगरी को ध्यान में रखते हुए एचआरए 27 फीसदी, 18 फीसदी और 9 फीसदी की दर से बांटा जाता है.
HRA में हो सकती है बढ़ोतरी
मीडिया में आई रिपोर्टों के मुताबिक अगले संशोधन के दौरान एचआरए में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने की संभावना है. फिलहाल यह 27 फीसदी है जिसे बढ़ाकर 30 फीसदी किया जाएगा लेकिन यह तभी होगा जब डीए 50 फीसदी को पार कर जाएगा. डीओपीटी (DoPT) के एग्रीमेंट के अनुसार, जैसे ही डीए 50 प्रतिशत को पार करेगा, एचआरए 30, 20 और 10 प्रतिशत हो जाएगा.
HRA में बढ़ोतरी की लंबे समय से उम्मीद
मीडिया में आई इन रिपोर्ट्स से वो कर्मचारी काफी खुश हैं जो लंबे समय से एचआरए बढ़ने की उम्मीद लगाकर बैठे हैं. एचआरए में इजाफा होने से उनकी टेक होम सैलरी में बढ़ोतरी हो सकती है.
ये भी पढ़ें
Post Office: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में लगाएं 100 रुपये से भी कम, कमाएं 14 लाख रुपये का रिटर्न