7th Pay Commission Hike: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए DA बढ़ोतरी का सरकार ने जारी कर दिया नोटिफिकेशन? जानिए वायरल मैसेज का सच
Fact Check: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार दिवाली से पहले ही अपने केंद्रीय कर्मचारियों को सितंबर के आखिर तक खुशखबरी दे सकती है.
![7th Pay Commission Hike: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए DA बढ़ोतरी का सरकार ने जारी कर दिया नोटिफिकेशन? जानिए वायरल मैसेज का सच 7th Pay Commission PIB Fact Check issued notification regarding increase of DA know details 7th Pay Commission Hike: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए DA बढ़ोतरी का सरकार ने जारी कर दिया नोटिफिकेशन? जानिए वायरल मैसेज का सच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/24/ee4096e4ce6bf1e1d658f9b4af6221d01663995091272279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
7th Pay Commission Latest News: केंद्रीय कर्मचारियों को लंबे वक्त से अपने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी (Dearness Allowance Hike) का इंतजार है. देश में बढ़ती महंगाई को देखते हुए सरकार जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों के डियरनेस अलाउंस में बढ़ोतरी कर सकती है, लेकिन सरकार ने फिलहाल इस मामले पर किसी तरह का फैसला नहीं लिया है. आजकल सोशल मीडिया जैसे वाट्सएप पर एक नोटिफिकेशन बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस नोटिफिकेशन में यह दावा किया जा रहा है कि सरकार ने 1 जुलाई 2022 से केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी करने का फैसला कर लिया है.
सरकार ने कुल 4% की बढ़ोतरी डियरनेस अलाउंस (Dearness Allowance) में की है. अब कर्मियों को डीए 34% की जगह 38% मिलेगा. अगर आपको भी यह नोटिफिकेशन मिला है तो इस पर विश्वास करने से पहले इसकी सच्चाई जान लें. आइए जानते हैं कि इस वायरल नोटिफिकेशन (7th Pay Commission DA Hike Notification) की क्या सच्चाई हैं-
PIB ने ट्वीट कर बताई नोटिफिकेशन की सच्चाई
प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे वाट्सएप (Whatsapp) पर वायरल होने वाला यह मैसेज पूरी तरह से फेक है. इस नोटिफिकेशन में यह दावा किया जा रहा है कि सरकार ने अपनी केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी का फैसला किया है जो कि पूरी तरह से गलत हैं. सरकार ने इस तरह का कोई फैसला नहीं लिया है. यह नोटिफिकेशन पूरी तरह से फेक हैं. फाइनेंस मिनिस्ट्री (Finance Ministry) ने इस तरह का कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है.
An order circulating on #WhatsApp claims that the additional installment of Dearness Allowance will be effective from 01.07.2022#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) September 22, 2022
▶️This order is #Fake
▶️Department of Expenditure, @FinMinIndia has not issued any such order pic.twitter.com/VQ07ZvpMXE
दिवाली से पहले सरकार ले सकती है फैसला
गौरतलब है कि लंबे वक्त से केंद्रीय कर्मचारी डियरनेस अलाउंस (Dearness allowance) की बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार दिवाली से पहले ही अपने कर्मियों को सितंबर के आखिर तक यह खुशखबरी दे सकती है. सरकार जुलाई और अगस्त के महीने का एरियर भी कर्मचारियों के खाते में ट्रांसफर कर सकती हैं. ऐसे में नवरात्रि के दौरान आपको बढ़ी हुई सैलरी का तोहफा मिल सकता है.
सैलरी में होगी कितनी होगी बढ़ोतरी
ध्यान देने वाली बात ये है कि 7वें वेतन आयोग में सबसे कम बेसिक सैलरी 18,000 रुपये और अधिकतम 56,000 रुपये है. अगर आपकी सैलरी 18,000 बेसिक है और इसमें 38% डीए (DA Hike News) ऐड होता है तो ऐसे में आपको एक महीने में पूरे 6,840 रुपये का फायदा होता. आपको कुल 720 रुपये का लाभ के रूप में मिलेगा. वहीं 56,900 रुपये की सैलरी वाले लोगों को कुल 27,312 रुपये डीए के रूप में मिलेगा. ऐसे में कुल उन्हें 2,276 रुपये का अधिक लाभ 38% डीए पर मिलेगा.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)