प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार ने शुक्रवार को देश के पूर्वी राज्यों को खास तोहफा दिया. केंद्र सरकार ने पूर्वी राज्यों में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए 8 नई रेल परियोजनाओं को मंजूरी दे दी. इन रेल परियोजनाओं के तैयार होने से लोगों के लिए आवागमन बेहतर होने की उम्मीद है.
नई परियोजनाओं के लिए इतना प्रावधान
पीएम मोदी की अगुवाई में केंद्रीय मंत्रिमंडल की हुई बैठक के बाद एक आधिकारिक बयान में इसकी जानकारी दी गई. बयान के अनुसार, मंत्रिमंडल की हालिया बैठक में 8 नई रेल लाइन परियोजनाओं को मंजूरी दी गई. साथ ही इन रेल परियोजनाओं के लिए 24,657 करोड़ रुपये के अनुमानित आउटले का भी प्रावधान किया गया. इन परियोजनाओं को देश के पूर्वी राज्यों के विकास को ध्यान में रखते हुए मंजूर किया गया है.
नई परियोजनाओं से इन जिलों को होगा लाभ
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विणी वैष्णव ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस बैठक में जिन 8 नई रेल लाइन परियोजनाओं को मंजूरी दी है, उनसे देश के 7 राज्यों के 14 जिलों को सीधा फायदा होने वाला है. इन परियोजनाओं से लाभान्वित होने वाले राज्यों में देश के पूर्वी हिस्से के 4 राज्य ओडिशा, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल शामिल हैं. उनके अलावा महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना को भी सीधे फायदा होने वाला है.
कम होगा तेल आयात और कार्बन उत्सर्जन
आधिकारिक बयान के अनुसार, मंजूर किए गए रूट एग्रीकल्चरल प्रोडक्ट और फर्टिलाइजर जैसी कमॉडिटीज की ढुलाई के लिए जरूरी हैं. इनसे 143 एमटीपीए (मिलियन टन पर एनम) की अतिरिक्त ढुलाई की क्षमता मिलेगी. चूंकि रेलवे पर्यावरण के अनुकूल और ऊर्जा की बचत करने वाला ट्रांसपोर्टेशन मोड है, नए रूट से 32.20 करोड़ लीटर तेल आयात को कम करने और 0.87 मिलियन टन कार्बन डाई ऑक्साइड उत्सर्जन में कटौती करने में मदद मिलेगी. यह 3.5 करोड़ पेड़ लगाने के बराबर है.
रेल मंत्रालय ने किया एक्स पर अपडेट
रेल मंत्रालय ने 8 नई रेल परियोजनाओं को केंद्रीय मंत्रिमंडल से मंजूरी मिलने की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से भी दी. मंत्रालय ने एक वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक अपडेट शेयर किया.
64 नए स्टेशन, 40 लाख लोगों को लाभ
मंत्रालय के अनुसार, इन 8 नई रेल परियोजनाओं को तैयार करने में 64 नए स्टेशन बनाए जाएंगे. इन परियोजनाओं के तैयार होने से पूर्वी सिंहभुम, भदारी, कोठागुडम, मलकानगिरी, कालाहांडी, नबरंगपुर और रायगढ़ जैसे 5 एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट की कनेक्टिविटी बेहतर होगी, जिससे 510 गांवों और लगभग 40 लाख लोगों की आबादी को लाभ पहुंचेगा.
ये भी पढ़ें: सरकार बनाएगी एक करोड़ घर, गरीबों और मिडिल क्लास का सस्ते घर का सपना होगा पूरा