Gold Price: इंडोनेशिया में 82 लाख तो पाकिस्तान में 1.15 लाख रुपये तोला है सोने का भाव, जानें क्या है वजह
भारत के पड़ोसी देशों में करंसी के हिसाब से सिर्फ 1 तोला सोना खरीदने के लिए आपको 1 लाख रुपये से ऊपर तक देने पड़ेंगे. लेकिन इन सभी देशों में भारत के मुकाबले सोना सस्ता है.
Gold Price World Market Today : भारत में सोना खरीदने के लिए आपके पास 50 हज़ार रुपया हो तो आप 1 तोला सोना ले सकते है. वही दूसरी ओर पड़ोसी देशों में सोने के भाव आसमान छू रहे हैं. इन सभी देशों में भारत के मुकाबले सोना सस्ता है. आपको बता दे कि भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान, अफगानिस्तान, इंडोनेशिया, नेपाल में वहां करंसी के हिसाब से सिर्फ 1 तोला सोना खरीदने के लिए आपको 1 लाख रुपए से ऊपर तक देने पड़ेंगे. आइए जानते हैं भारत के सभी पड़ोसी देशों में सोना कितने रुपये में मिल रहा है.
भारत में 49,490 रुपये तोला
भारत में आज की तारीख में एक तोला सोना यानी 10 ग्राम सोना खरीदने के लिए आपको 49,490.98 रुपये चुकाने होंगे.
पाकिस्तान में 1.15 लाख रुपए तोला
पाकिस्तान में आज सोना 114,938 पाकिस्तानी रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बिक रहा है. यानी करीब 1.15 लाख रुपये. हालाँकि भारतीय रुपये में इसकी कीमत करीब 44 हजार रु निकलती है. यानी पाकिस्तान में सोना भारत से सस्ता है.
अफगानिस्तान में सस्ता है सोना
अफगानिस्तान में सोना 48,273 अफगानी (अफगानिस्तान की करंसी) में 10 ग्राम सोना मिल रहा है. 1 डॉलर की कीमत 87.70 अफगानी है यानी अफगानिस्तान में भी भारत के मुकाबले सोना सस्ता है.
इंडोनेशिया में 82 लाख रु तोला सोना
इंडोनेशिया में एक ग्राम सोना 8,24,380.17 इंडोनेशियन रुपये है. एक तोला सोना खरीदने के लिए वहां के लोगों को करीब 82,43,801 इंडोनेशियन रुपये चुकाने होंगे. यह भारतीय रुपये में करीब 44 हजार रुपये होते हैं.
नेपाल में सोना 77,680 रुपये तोला
पड़ोसी मुल्क नेपाल में एक तोला सोना खरीदने पर वहां के लोगों को 77,680 नेपाली रुपये चुकाने पड़ते हैं. भारत का 1 रुपया नेपाल के 1.59 रुपये के बराबर है. भारतीय रुपये में नेपाल में 1 तोला सोने की कीमत करीब 48,790 रुपये है. यानी वहां भी सोना भारत से सस्ता है.
यह भी पढ़ें:
Axis Bank : एक्सिस बैंक में FD पर मिलेगी 4.65 फीसदी ब्याज दरें, देखें क्या है सूची
AC Industry : एसी इंडस्ट्री के लिए काफी अच्छी रही पहली छमाही, बिके 60 लाख यूनिट्स