Income Tax Return (ITR) Filing Deadline by 31 December: इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है आयकर रिटर्न भरने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है. इनकम टैक्स विभाग के मुताबिक 21 दिसंबर 2021 तक  4 करोड़ से ज्यादा टैक्सपेयर्स ने इनकम टैक्स रिटर्न भर लिया है. जिसमें केवल एक दिन में 8.7 लाख  टैक्सपेयर्स ने आयकर रिटर्न भरा है. तो पिछले 7 दिनों में 46.77 लाख टैक्सपेयर्स ने आईटीआर ( Income Tax Return) भरा है. 


इनकम टैक्स विभाग ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है. साथ ही इनकम टैक्स विभाग ने लोगों से अपील भी की है कि वे जल्द से जल्द आयकर रिटर्न भर लें. 






वहीं सीबीडीटी ने जानकारी दी है कि एक अप्रैल से 20 दिसंबर 2021 के बीच 1.38 करोड़ टैक्सपेयर्स को 1,44,328 करोड़ रुपये का रिफंड दिया जा चुका है. वहीं 49,194 करोड़ रुपये का रिफंड 1,35,35,261 मामलों में और 95,133 करोड़ रुपये का कॉरपोरेट टैक्स रिफंड 2,11,932 मामलों में जारी किया गया है. जिसमें 20,451.95 करोड़ रुपये का रिफंड 2021-22 एसेसटमेंट ईयर के लिये है.  






31 दिसंबर के बाद लगेगा पेनाल्टी 


आपको बता दें 31 दिसंबर 2021-22 एसेसमेंट ईयर के लिये इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख है इसके बाद रिटर्न दाखिल करने पर पेनाल्टी भरना पड़ेगा.