मकान खरीदने, ईएमआई पेमेंट के लिए ईपीएफ खाते से 90% पैसा निकालना संभव
![मकान खरीदने, ईएमआई पेमेंट के लिए ईपीएफ खाते से 90% पैसा निकालना संभव 90 Percent Of Amount From Epfo Account Can Be Withdrawal For Emi Payment मकान खरीदने, ईएमआई पेमेंट के लिए ईपीएफ खाते से 90% पैसा निकालना संभव](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/04/13231725/epfo-interest.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन-एंप्लाई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन के करीब 4 करोड़ अंशधारक अपने ईपीएफ खाते से मकान खरीदने के लिये अग्रिम भुगतान यानी डाउन पेमेंट और ईएमआई का पेमेंट कर सकते हैं. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के अंशधारक मकान खरीदने के लिये पीएफ खाते में जमा राशि में 90 फीसदी निकाल सकते हैं.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ईपीएफओ ने कर्मचारी भविष्य निधि योजना, 1952 में नया पैराग्राफ 68 बीडी जोड़ा है ताकि अंशधारक मकान खरीदने के लिये ईपीएफ खाते से डाउन पेमेंट कर सके और ईएमआई का पेमेंट कर सके.
अधिकारी ने कहा, ‘‘चूंकि श्रम मंत्रालय ने इस संदर्भ में अधिसूचना जारी की है, ऐसे में योजना में संशोधन हो गया है.’’ नये प्रावधान के तहत ईपीएफ अंशधारक कम-से-कम 10 सदस्यों वाले सहकारी या हाउसिंग सोसाइटी के सदस्य के रूप में मकान या फ्लैट खरीदने अथवा मकान बनवाने और जगह खरीदने के लिये ईपीएफ खाते में जमा अपनी राशि में से 90 फीसदी तक निकाल सकते हैं.
इसमें यह भी प्रावधान किया गया है कि बकाये राशि या ब्याज के भुगतान के लिये मासिक किस्त का भुगतान राशि से संबंधित बैंक या अन्य कर्ज देने वाली एजेंसी को की जा सकती है.
हालांकि पीएफ खाते से निकासी सुविधा उन्हीं सदस्यों के लिये उपलब्ध होगी जो निर्धारित शर्तों को पूरा करते हों. अगर सदस्य इस प्रावधान का उपयोग करने के लिये आवेदन देता है तो इसके लिये जरूर है कि उसने कम-से-कम 3 साल कोष में योगदान किया हो. यह सुविधा एक ही बार मिलेगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)