नई दिल्लीः इंडिगो ने मंगलवार यानी कल सस्ते विमान टिकट बेचने के लिए चार दिन की ‘समर सेल’ की घोषणा की. इसके तहत घरेलू यात्रा के टिकट 999 रुपये से और अंतरराष्ट्रीय यात्रा के टिकट 3,499 रुपये से शुरू होंगे. इस समर सेल के तहत इंडिगो ने करीब 10 लाख टिकटों को ऑफर में निकाला है.


यह सेल 11 जून 2019 से शुरू होकर 14 जून तक चलेगी. इन टिकटों पर 16 जून से 28 सितंबर के बीच यात्रा की जा सकती है. इसके तहत कंपनी ने कैशबैक ऑफर्स भी निकाले हैं जिसके तहत इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और मोबिक्विक से पेमेंट करने पर यात्रियों को टिकटों पर अतिरिक्त छूट मिल सकती है.



इंडिगो के कैशबैक ऑफर्स




  • अगर आप इंडसइंड बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करते हैं तो आपको 20 फीसदी या अधिकतम 2000 रुपये का कैशबैक मिल सकता है. इसके लिए मिनिमम ट्रांजेकशन 4000 रुपये का होना चाहिए.

  • अगर आप आईसीआईसीआई बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करते हैं तो आपको 5 फीसदी या अधिकतम 1000 रुपये का कैशबैक मिल सकता है. इसके लिए मिनिमम ट्रांजेकशन 6000 रुपये का होना चाहिए.

  • वहीं अगर आप मोबिक्विक वॉलेट के जरिए पेमेंट करेंगे तो 15 फीसदी या अधिकतम 800 रुपये का कैशबैक हासिल कर पाएंगे.


हालांकि इंडिगो एयरलाइंस की वेबसाइट चेक करने पर 7 जुलाई 2019 का दिल्ली से मुंबई का टिकट 2399 रुपये का मिल रहा है और ये सेल वाली टिकट के अंतर्गत ही है.



कंपनी के मुख्य वाणिज्य अधिकारी विलियम बोल्टर ने कहा कि पिछले महीने की सेल में बेहतर प्रतिक्रिया मिलने के बाद हमने चार दिन इस सेल की घोषणा की है. देश के विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय के मुताबिक देश के घरेलू हवाई यात्री बाजार में इंडिगो की हिस्सेदारी 50 फीसदी है.

बिश्केक सम्मेलन में जाने के लिए पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से नहीं गुजरेगा पीएम मोदी का विमान- विदेश मंत्रालय


पश्चिम बंगाल: हड़ताल पर पूरे प्रदेश के सरकारी डॉक्टर, स्वास्थ्य सेवाएं ठप

मुख्तार अब्बास नकवी का बड़ा एलान, वक्फ संपत्तियों के डिजिटलीकरण और विकास का जल्द होगा