भारत में कई मामलों में वांछित भगोड़े दाऊद इब्राहिम का एक जमाने में खौफ हुआ करता था. मुंबई के अंडरवर्ल्ड पर राज करने वाले दाऊद के खौफ को दिल्ली का एक वकील पूरी तरह से खत्म करना चाहता है. इसके लिए दिल्ली का वकील एक के बाद एक कर दाऊद की प्रॉपर्टीज खरीद रहा है. एक ताजा मामले में उस वकील ने दाऊद की एक पुश्तैनी जमीन खरीदने के लिए 1300 गुना कीमत चुका दी.


इतने छोटे प्लॉट की करोड़ों में लगी बोली


यह कहानी है दिल्ली के वकील अजय श्रीवास्तव की. हाल ही में उन्होंने 2 करोड़ रुपये में एक एग्रीकल्चरल प्लॉट का सौदा फाइनल किया, जिसका मालिक कभी दाऊद हुआ करता था. महज 171 स्क्वेयर मीटर के प्लॉट के लिए उन्होंने इतनी भारी-भरकम रकम में सौदा किया है. इस जमीन को श्रीवास्तव ने एक नीलामी में खरीदा है. नीलामी में प्लॉट की रिजर्व कीमत महज 15 हजार रुपये थी. इस तरह उन्होंने करीब 1300 गुना ज्यादा भाव पर सौदा किया है.


नहीं बिके दाऊद की मां के दोनों प्लॉट


दाऊद के चार प्लॉट बीते दिनों नीलाम किए गए हैं. सभी प्लॉट स्मगलर्स एंड फॉरेन एक्सचेंज मैनीपुलेटर्स एक्ट के तहत नीलाम किए गए हैं. ये सभी प्लॉट महाराष्ट्र के रत्नगिरी जिले में स्थित हैं. चारों प्लॉट को मिलाकर रिजर्व प्राइस 19.22 लाख रुपये रखी गई थी. श्रीवास्तव ने जिस जमीन के लिए 2.01 करोड़ रुपये की अंतिम बोली लगाई, उसकी बोली सिर्फ 15,440 रुपये से शुरू हुई थी. दाऊद की मां अमीना बाई के नाम से दर्ज दो प्लॉट के लिए कोई खरीदार सामने नहीं आया.


पहले भी खरीद चुके हैं दाऊद की प्रॉपर्टी


श्रीवास्तव ने ही दाऊद की एक और जमीन भी खरीदी. दूसरा प्लॉट भी एग्रीकल्चरल ही है और 1,730 स्क्वेयर मीटर का है. इसकी नीलामी 1.56 लाख रुपये से शुरू हुई और श्रीवास्तव ने 3.3 लाख रुपये में उसे अपने नाम कर लिया. श्रीवास्तव इससे पहले भी दाऊद की प्रॉपर्टी खरीद चुके हैं. उन्होंने मुंबई के नागपाड़ा स्थित दाऊद की दो दुकानें खरीदी थीं. हालांकि उन्हें अब तक दुकानों पर कब्जा नहीं मिल पाया है. दुकानों पर कब्जे को लेकर मुंबई की एक अदालत ने श्रीवास्तव के पक्ष में फैसला सुनाया था, जिसे दाऊद की बहन हसीना पारकर के बच्चों ने बॉम्बे हाई कोर्ट में चुनौती दी है. उसके बाद मामला अभी न्यायालय के विचाराधीन है.


श्रीवास्तव ने सबसे पहले लगाई बोली


पिछले कुछ सालों के दौरान दाऊद और उसके रिश्तेदारों की कई प्रॉपर्टी नीलाम की जा चुकी है. दाऊद की प्रॉपर्टी की पहली नीलामी 2000 में हुई थी, लेकिन उसमें एक भी बोली लगाने वाला सामने नहीं आया था. उसके बाद 2001 में हुई नीलामी में श्रीवास्तव ने दो दुकानों की सफल बोली लगाई थी. उसके बाद से अब तक दाऊद व उसके रिश्तेदारी की 11 प्रॉपर्टी नीलाम की जा चुकी है.


ये भी पढ़ें: पेंशन योजना में होने जा रहा है ये बड़ा बदलाव? PFRDA चेयरमैन ने बजट से पहले कह दी ये बड़ी बात