Holiday Loan: शौक पूरा करने के लिए पर्सनल लोन ले रहा है हर पांचवां भारतीय, कर्ज लेकर लोग मना रहे हैं छुट्टी
Loan for Travel: लोग अमूमन कोई अचानक जरूरत आने पर लोन का सहारा लेते हैं, लेकिन हालिया सालों में ऐसे लोगों की संख्या तेजी से बढ़ी है, जो शौक पूरे करने के लिए पर्सनल लोन ले रहे हैं...
छुट्टियां मनाना और घूमने जाना हर किसी को पसंद है, लेकिन यह फ्री में नहीं हो पाता. बहुत सारे लोग पहले से हॉलिडे और ट्रैवल प्लान बनाकर रखते हैं, और उसके लिए फंड भी तैयार करते हैं. वहीं ऐसे लोग भी बहुत सारे हैं, जो घूमने-फिरने और छुट्टी मनाने के लिए कर्ज लेने का रास्ता चुनते हैं. एक हालिया सर्वे में इसे लेकर चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं.
घूमने-फिरने के लिए कर्ज
ऑनलाइन पर्सनल फाइनेंस प्लेटफॉर्म पैसा बाजार ने इस संबंध में हाल ही में एक सर्वे किया. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में उस सर्वे के हवाले से बताया गया है कि भारत में हर पांच में से एक पर्सनल लोन से लोग घूमने-फिरने का बिल भर रहे हैं. सर्वे के अनुसार, जनवरी से जून 2023 के बीच जितने पर्सनल लोन सैंक्शन किए गए हैं, उनमें से हर पांचवां लोन घूमने-फिरने के लिए लिया गया है.
दूसरी तिमाही में बढ़ी संख्या
सर्वे के अनुसार, गर्मियों के दस्तक देते ही घूमने-फिरने के लिए कर्ज लेने में भी तेजी आई. जहां पहली तिमाही यानी जनवरी से मार्च 2023 के दौरान 16 फीसदी पर्सनल लोन घूमने-फिरने के खर्च को पूरा करने के उद्देश्य से लिए गए थे, अगली तिमाही यानी अप्रैल से जून 2023 के दौरान इनका हिस्सा बढ़कर 24 फीसदी पर पहुंच गया. इससे यह भी पता चलता है कि मौसम बदलने के साथ ही ज्यादा लोग छुट्टियां मनाने की योजना पर अमल करने लगे.
घर की मरम्मत कराने वाले सबसे ज्यादा
हालांकि पर्सनल लोन लेने वालों में से ज्यादातर ने घूमने-फिरने के अलावा अन्य कामों पर खर्च किया. सर्वे के अनुसार, सबसे ज्यादा 31 फीसदी लोगों ने घर की मरम्मत कराने के लिए पर्सनल लोन लिया. उसके बाद घूमने-फिरने के लिए कर्ज लेने वालों का नंबर पर रहा. तीसरे नंबर पर ऐसे लोग रहे, जिन्होंने पुराने कर्ज को भरने के लिए पर्सनल लोन लिया. ऐसे लोगों का हिस्सा करीब 10 फीसदी रहा.
इन लोगों ने भी लिया पर्सनल लोन
सर्वे के अनुसार, करीब 9 फीसदी लोगों ने इलाज व दवाओं के खर्च के कारण पर्सनल लोन लिया. वहीं बाकी बचे 29 फीसदी हिस्से में ऐसे लोग शामिल रहे, जिन्होंने शादी-विवाह, पढ़ाई-लिखाई व व्यवसाय के कारण पर्सनल लोन लिया. इंडिविजुअल लोन में सबसे ज्यादा होम लोन और लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी लेने वाले रहे. उनके बाद कार लोन और एडुकेशन लोन लेने वालों का नंबर रहा.
ये भी पढ़ें: आईटीसी के नाम नया रिकॉर्ड, 6 लाख करोड़ के पार निकला एमकैप, अभी भी खरीदना फायदे का सौदा!