भारत में साल 2009 में आधार कार्ड योजना की शुरुआत की गई थी. इसके बाद आधार की उपयोगिता लगातार देश में बढ़ती चली गई. वैसे तो राशन कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि जैसे बहुत से डॉक्यूमेंट्स है. लेकिन, आधार में लोगों की बायोमेट्रिक जानकारी दर्ज होती है. इसे बनाते समय व्यक्ति के उंगलियों के निशान और रेटिना स्कैन की जानकारी भी ली जाता है. आधार कार्ड का इस्तेमाल बच्चों के स्कूल में एडमिशन में भी होने लगा है. ऐसे में 5 साल से छोटे उम्र के बच्चों के लिए नीला आधार कार्ड बनता है.
आधार कार्ड UIDAI द्वारा जारी किया जाता है. आधार कार्ड का इस्तेमाल सभी सरकारी योजना का फायदा उठाने, बैंक में अकाउंट खोलने, यात्रा के दौरान, प्रापर्टी या ज्वेलरी आदि सभी चीजों को खरीदने के लिए यूज किया जाता है. आधार की बढ़ते इस्तेमाल के कारण इसे अपडेट रखना बहुत जरूरी है. कई बार आधार बनवाते वक्त नाम, डेट ऑफ बर्थ, लिंग, ऐड्रेस, आधार लिंक मोबाइल नंबर आदि जानकारी गलत हो जाती है.
ऐसे में आप सभी जानकारी को सही कर सकते हैं. इस दो तरीके से अपडेट किया जा सकता है. पहला ऑनलाइन तरीके से और दूसरा ऑफलाइन तरीके से आधार सेवा केंद्र जाकर. अगर आप आधार में दर्ज किसी जानकारी को अपडेट कराना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आधार सेवा केंद्र का अपॉइंटमेंट बुक कराएं. तो चलिए हम आपको ऑनलाइन आधार सेवा केंद्र का अपॉइंटमेंट बुक कराने के तरीके के बारे में बताते हैं-
आधार सेवा केंद्र के लिए इस तरह बुक कराएं अपॉइंटमेंट-
-आधार कार्ड में किसी तरह की जानकारी अपडेट करने के लिए आप ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करें.
-इसके लिए UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर क्लिक करें.
-इसके बाद My Aadhaar ऑप्शन पर क्लिक करें.
-इसके बाद आपके सामने आधार सेवा केंद्र चुनने का ऑप्शन मिलेगा.
-मेन्यू को ड्रॉप डाउन कर आपने जिसे और लोकेशन का चुनाव करें.
-फिर आप Book an Appointment ऑप्शन का चुनाव करें.
-इसके बाद Aadhaar update ऑप्शन पर क्लिक करें.
-इसके बाद Generate ओटीपी पर क्लिक करके ओटीपी दर्ज करें.
-इसके बाद अपने स्टेट, जिले, आधार सेवा केंद्र और भाषा का चुनाव करें.
-आखिर में आधार सेवा केंद्र में अपॉइंटमेंट का समय का चुनाव करें.
-इसके बाद अपॉइंटमेंट के दिन आधार सेवा केंद्र में पहुंचकर जरूरत के हिसाब से आधार बदलाव कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
नहीं लगाने पड़ेंगे LIC ऑफिस के चक्कर! इस तरह घर बैठे मिनटों में करें प्रीमियम का भुगतान