Aadhaar ATM: कई बार हमें इमरजेंसी में पैसों की जरूरत होती है लेकिन, हमारे पास बैंक या एटीएम जाने का वक्त नहीं होता है. ऐसे में परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. आप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की सुविधा का इस्तेमाल करके आसानी से बिना बैंक या एटीएम के चक्कर लगाए घर पर ही कैश प्राप्त कर सकते हैं. आधार एटीएम सर्विस यानी आधार इनेबल्ड पेमेंट सर्विस (AePS) के जरिए आप घर बैठे कैश प्राप्त कर सकते हैं. भारतीय पोस्ट का पोस्टमैन खुद आपके घर तक कैश पहुंचाकर जाएगा.


AePS कैसे करता है काम


आधार इनेबल्ड पेमेंट सर्विस (AePS) का इस्तेमाल करने के लिए ग्राहक का बैंक खाता आधार से लिंक होना आवश्यक है. AePS एक ऐसी पेमेंट सर्विस है, जिसमें आधार से लिंक बैंक खाते के जरिए केवल ग्राहक के बायोमेट्रिक का इस्तेमाल करके आप बेसिक बैंकिंग ट्रांजैक्शन जैसे बैलेंस इंक्वायरी, कैश विड्रॉल, मिनी स्टेटमेंट निकालना और आधार टू आधार फंड ट्रांसफर कर सकते हैं.


एक आधार से कई खाते लिंक होने पर क्या होगा


इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने अपने FAQs में बताया है कि अगर किसी ग्राहक के एक आधार से कई बैंक खाते लिंक है तो ऐसी स्थिति में आपको किसी भी तरह का ट्रांजैक्शन करते वक्त अपने बैंक खाते को चुनना होगा. वहीं, एक ही बैंक में कई अकाउंट होने की स्थिति में आपके उस खाते से पैसे निकाल सकेंगे, जो प्राइमरी हो. इसमें आपको बैंक खाते का विकल्प चुनने की जरूरत नहीं पड़ेगी.






घर पर कैश मंगाने पर कितना लगेगा चार्ज


IPPB ने अपने FAQ में जानकारी दी है कि ग्राहकों को अगर अपने घर पर कैश मंगाना है तो इसके लिए आपको किसी तरह का शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है. लेकिन, आप डोर स्टेप सर्विस का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसके लिए बैंक आपसे सर्विस चार्ज जरूर लेगा.


कैसे कर सकते हैं आधार एटीएम का इस्तेमाल



  • इसके लिए आपको IPPB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डोर स्टेप बैंकिंग के विकल्प को चुनें.

  • यहां आप अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, एड्रेस, पिन कोड, अपने घर के पास के सबसे करीबी पोस्ट ऑफिस और उस बैंक का नाम दर्ज करें जिस बैंक में आपका खाता है.

  • इसके बाद आपको I Agree के विकल्प पर क्लिक करना होगा.

  • इसके बाद कुछ ही देर में पोस्टमैन आपके घर पर कैश लेकर आ जाएगा.

  • NPCI ने AePS के जरिए 10,000 रुपये तक का कैश ट्रांजैक्शन लिमिट तय की है.  


ये भी पढ़ें-


Momos की दुकान के लिए ऑफर हुई 25 हजार रुपये की सैलरी, लोग बोले IT से ज्यादा मिल रहा पैसा