Aadhaar Card Alert by UIDAI: आजकल के समय में आधार कार्ड सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स (Important Documents) में से एक है. इसका इस्तेमाल लगभग हर काम के लिए किया जाता है. साल 2009 में केंद्र सरकार द्वारा आधार कार्ड योजना की शुरुआत की की गई थी. आधार कार्ड का इस्तेमाल बैंक में खाता खोलने (Bank Account) से लेकर अस्पताल में इलाज कराने तक, स्कूल कॉलेज के एडमिशन से लेकर सरकारी योजना का लाभ उठाने तक हर जगह किया जाता है. आधार कार्ड बाकी आईडी प्रूफ (Aadhaar Card used as ID Proof) से बहुत अलग होता है. इसमें हर नागरिक की बायोमेट्रिक जानकारी (Biometric Information) दर्ज होती है.
इसमें हमारा नाम, पता, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर और बायोमेट्रिक जानकारी दर्ज होती है. कई बार आधार कार्ड में रजिस्टर्ड नंबर बंद (Aadhaar Registered Mobile Number) हो जाता है या हम चेंज कर देते हैं. ऐसे में आधार से जुड़े सभी नोटिफिकेशन आना बंद हो जाता है. नोटिफिकेशन न मिलने के कारण कई जालसाज आपके आधार की जानकारी चुराकर आपको ठगी का शिकार बना सकते हैं. नागरिकों को किसी तरह के साइबर अपराध से सुरक्षित रखने के लिए यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) समय-समय पर इससे बचाव के तरीके बताता रहता है.
UIDAI ने ट्वीट करके दी जानकारी-
UIDAI ने इस मामले पर ट्वीट करके नागरिकों को सतर्क किया है. UIDAI के अनुसार ग्राहकों का आधार नंबर मोबाइल नंबर से लिंक रहना बहुत जरूरी है.इससे आधार के सभी नोटिफिकेशन आपको मोबाइल पर मिलते रहते हैं. UIDAI ने बताया है, 'आधार में अपना मोबाइल नंबर हमेशा अपडेट रखिए. अगर आपका आधार के साथ लिंक्ड मोबाइल (Aadhaar Card Linked Mobile Number) नंबर या ई-मेल (Email ID) की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो myaadhaar.uidai.gov.in/verify-email-mobile पर क्लिक करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पता करने के लिए फॉलो करें ये प्रोसेस-
-इसके लिए सबसे पहले आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.uidai.gov.in पर क्लिक करें.
-इसके बाद यहां My Aadhaar Card ऑप्शन पर क्लिक करें.
-इसके बाद Verify Email/Mobile Number ऑप्शन पर क्लिक करें.
-इसके बाद अपना आधार नंबर दर्ज करें.
-इसके बाद अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी डालकर यह वेरीफाई करें.
-इसके बाद Send OTP ऑप्शन पर क्लिक करें.
-जो नंबर आधार से लिंक होगा उस पर ओटीपी आ जाएगा.
-इस ओटीपी को दर्ज कर दें.
-अगर आपका दर्ज किया मोबाइल नंबर और UIDAI खाते का रिकॉर्ड मेल खाता है तो दोनों मैसेज मेल खा जाएगा.
-ऐसे में आप आसानी से वेरीफाई कर पाएंगे कि कौन सा मोबाइल नंबर आपको आधार से लिंक है.
ये भी पढ़ें-
Business Idea: साबुन का बिजनेस शुरू कर हर महीने करें मोटी कमाई, सरकार भी करेगी मदद