Aadhaar Card Update: आधार कार्ड आजकल के समय में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला डॉक्यूमेंट (Important Documents) है. भारत की लगभग हर व्यस्क आवादी का आधार कार्ड बन चुका है. इसका इस्तेमाल बैंक खाता खुलवाने (Bank Account Opening) से लेकर स्कूल के एडमिशन तक (School Admission), प्रॉपर्टी खरीदने (Property Buying Tips) से लेकर आईटीआर भरने (ITR Filing) तक हर जगह आधार का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में आधार कार्ड की बढ़ती उपयोगिता को देखते हुए उसे अपडेट रखना बहुत जरूरी है.


ऐसे में आधार जारी करने वाली संस्था UIDAI ने बताया है कि आप आसानी से घर बैठे बिना इंटरनेट के भी अपने आधार के अपडेट के स्टेटस को चेक कर सकते हैं. तो चलिए हम आपको इसके बारे में बताते हैं-


UIDAI ने ट्वीट कर दी जानकारी-
अगर आपने आपने आधार में किसी डेटा को जैसे नाम, डेट ऑफ बर्थ (Date of Birth), लिंग, एड्रेस (Address), मोबाइल नंबर (Mobile Number) आदि कोई भी जानकारी अपडेट कराई है तो आप आसानी से घर बैठे बिना इंटरनेट के भी उसे अपडेट कर सकते हैं. इसके लिए आपको केवल एक हेल्पलाइन नंबर 1947 नंबर पर कॉल कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक्नॉलेजमेंट स्लिप या URN नंबर की आवश्यकता पड़ती है.






इस तरह बिना इंटरनेट के प्राप्त करें आधार का स्टेटस-
1. इसके लिए आपको केवल UIDAI द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 1947 पर कॉल करना होगा.
2. इसके बाद आपको आधार अपडेट करने के बाद एक एक्नॉलेजमेंट स्लिप दिया जाता है. उस स्लिप पर दिया URN नंबर को दर्ज करें.
3. इसके बाद अपडेट का डेट दर्ज करें.
4. इसके बाद आपको तुरंत आधार अपडेट (Aadhaar Update) का स्टेटस पता चल जाएगा.


यह हेल्पलाइन नंबर है बड़े काम का
गौरतलब है कि यह नंबर 1947 बड़े काम का है. इसमें आधार के अपडेट का स्टेटस का जानकारी आप हिन्दी, अंग्रेजी, तेलुगू, कन्नड़, तमिल, मराठी, बंगाली, असमी, मलयालम, पंजाबी, गुजराती और उर्दू  समेत पूरी 13  भाषओं में दी जाती है.


ये भी पढ़ें-


PAN Card Correction: पैन कार्ड में गलत जानकारी हो गई है दर्ज, इस तरह फटाफट करें अपडेट


PIB Fact Check: क्या भारत सरकार डिजिटल इंडिया के तहत दे रही है नौकरी, जानें इस वायरल मैसेज की सच्चाई