(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
NRI भी बनवा सकते हैं आधार कार्ड! इन दस्तावेजों की मदद से इस तरह करें अप्लाई
आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था UIDAI के अनुसार NRI चाहें बालिग हो या नबालिग हो दोनों आधार कार्ड बनवा सकते हैं. आधार कार्ड बनवाने के लिए NRI के पास भारत का पासपोर्ट होना अनिवार्य है.
आजकल के समय में भारत में आधार कार्ड की उपयोगिता बहुत बढ़ गई है. आधार कार्ड का इस्तेमाल आईडी प्रूफ के साथ-साथ वित्तीय डॉक्यूमेंट के रूप में भी किया जाता है. आधार कार्ड बाकी डॉक्यूमेंट से इसलिए अलग होता है क्योंकि इसमें हर नागरिक की बायोमेट्रिक जानकारी भी दर्ज होती है.भारत में रहने वाले लगभग हर व्यक्ति का आधार कार्ड बन चुका है.
लकिन, कई बार यह सवाल मन में आता है कि अगर कोई व्यक्ति भारत से भारत किसी और देश में रहता हो यानी एनआरआई (Non Resident Indian) तो क्या वह आधार कार्ड बनवा सकता है. इसका जवाब है हां वह आधार कार्ड बनवा सकता है. अगस्त 2021 के बाद से सरकार ने NRI के लिए आधार कार्ड बनवाने के नियमों में बड़े बदलाव किए हैं.
NRI इस तरह बनवा सकता है आधार कार्ड
आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था UIDAI के अनुसार NRI चाहें बालिग हो या नबालिग हो दोनों आधार कार्ड बनवा सकते हैं. आधार कार्ड बनवाने के लिए NRI के पास भारत का पासपोर्ट होना अनिवार्य है. इसके बाद आपको आधार केंद्र में जाकर आधार कार्ड फॉर्म फिल करना होगा. इसके बाद आपको मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की जानकारी भी दर्ज करना अनिवार्य है. ध्यान रखें कि NRI का आधार फॉर्म बाकी आधार फॉर्म से अलग है. इस फॉर्म को फिल करने के बाद आपकी बायोमेट्रिक जानकारी दर्ज करनी होगी.
आधार के लिए भारतीय मोबाइल नंबर है जरूरी-
आपको बता दें कि अगर कोई NRI आधार कार्ड बनवाना चाहता है तो उसके पास भारतीय मोबाइल नंबर होने बहुत जरूरी है. आधार कार्ड बनवाते वक्त इंटरनेशनल नंबर्स का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. अगर आप आपने बच्चे का आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में भी आप आधार कार्ड बनवा सकते हैं. बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए भारत का पासपोर्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा अगर बच्चे के पास भारत की पासपोर्ट नहीं है तो बच्चे के माता पिता के डॉक्यूमेंट्स का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-
Rupee Rate: डॉलर के मुकाबले आज रुपये में मजबूती, इस वजह से आई तेजी