Aadhaar Card for NRI: आजकल के समय में आधार कार्ड (Aadhaar Card) सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स में से एक हैं. भारत में किसी भी जरूरी काम को करने के लिए और सरकारी स्कीम का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है. आधार कार्ड बाकी सभी डॉक्यूमेंट्स से इसलिए अलग होता है क्योंकि इसमें वित्तीय पर्सनल डिटेल्स के अलावा नागरिक की बायोमेट्रिक (Biometric) जानकारी भी दर्ज होती है. इसे बनाते वक्त आंखों के रेटिना और हाथों के फिंगरप्रिंट की भी आवश्यकता पड़ती है. ऐसे में यह बाकी डॉक्यूमेंट्स के मुकाबले ज्यादा आवश्यक होता है. आधार कार्ड का इस्तेमाल भारत में लगभग हर जरूरी काम को निपटाने के लिए किया जाता है. आधार कार्ड का यूज स्कूल और कॉलेज में एडमिशन कराने, यात्रा के लिए, बैंक में खाता खुलवाने के लिए, प्रॉपर्टी खरीदने (Property Tips) आदि जैसे कई जरूरी कामों के लिए किया जाता है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या अनिवासी भारतीय यानी एनआरआई (Non Resident Indian)  को आधार बनाने की सुविधा मिलती है या नहीं.


NRI भी बनवा सकते हैं आधार कार्ड
आधार जारी करने वाली संस्था यानी यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया है कि विदेशों में रहने वाले भारतीय भी आधार कार्ड बनवा सकते हैं. पहले एनआरआई का आधार कार्ड बनवाने के लिए कुल 182 दिन का समय लगता था, लेकिन अब नियमों के बदलाव के बाद ऐसा नहीं है. अब सामान्य समय सीमा में ही एनआरआई का भी आधार कार्ड बनकर आ जाता है.


एनआरआई बनवाने के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ती है जरूरत
नॉन रेजिडेंट इंडियन (Non-Resident Indian on Aadhaar Card) यानी प्रवासी भारतीय जो लोग भारत में आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं उनके पास भारत का वैलिड पासपोर्ट होना चाहिए. यह पासपोर्ट एड्रेस प्रूफ के रूप में यूज किया जा सकता है. इसके अलावा नियमों के मुताबिक किसी भी बालिग और नाबालिग एनआरआई दोनों को ही आधार कार्ड बनवाने की सुविधा मिलती है. इसके साथ ही ध्यान रखने वाली बात ये है कि आधार कार्ड बनवाने के लिए आपके पास भारतीय नंबर होना आवश्यक है. इसके साथ ही ईमेल आईडी की जरूरत भी आपको पड़ेगी.


NRI इस तरह बनवाएं आधार कार्ड
1. NRI अपना आधार कार्ड आसानी से आधार केंद्र से बनवा सकते हैं. इसके लिए उन्हें एक NRI का आधार फॉर्म भरना होगा.
2. यह फॉर्म सामान्य आधार फॉर्म से थोड़ा अलग होता है. इसके साथ ही आपको अपना वैलिड इंडियन पासपोर्ट भी कैरी करना होगा.
3. अब इस फॉर्म में मांगी सभी जानकारी को फील करने के बाद अपना ई-मेल आईडी फिल करना होगा.
4. आप केवल पासपोर्ट (Passport) की कॉपी को आईडी प्रूफ के रूप में सब्मिट कर सकते हैं.
5. इसके बाद आधार केंद्र में आपको बायोमेट्रिक डिटेल्स सबमिट करना होगा.
6. इसके बाद सभी डिटेल्स को सब्मिट कर दिया जाएगा. इसके बाद आधार केंद्र में आपको 14 नंबर का एक Enrolment ID मिलेगा.
7. इसके जरिए आप अपने आधार के स्टेट को आसानी से चेक कर सकते हैं. कुछ ही दिन आपका आधार बनकर अपने भारत के एड्रेस से आपके घर पर आ जाएगा.


ये भी पढ़ें-


New Rules For Twitter: हफ्ते में 80 घंटे काम और WFH हुआ खत्म, जानें Elon Musk के ट्विटर एंप्लाइज के लिए नए आदेश