आज के समय में देश में सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट अगर कोई है तो वह आधार कार्ड है. आजकल पैन कार्ड बनवाना हो या ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट बनवाना हो या नया एलपीजी गैस कनेक्शन पाना हो हर जगह आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. आज कल स्कूल के एडमिशन से लेकर यात्रा के दौरान, ज्वैलरी खरीदने से लेकर बैंक खाता खुलवाने तक हर जगह आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. आधार की बढ़ती जरूरतों को कारण यह एक जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है. इसकी मदद से हम आसानी से अपना केवाईसी करा सकते हैं.


आधार कार्ड में ग्राहक को 12 नंबर का एक यूनिक आईडी दी जाती है. इसके बढ़ते इस्तेमाल के कारण आधार जारी करने वाली सरकारी संस्था UIDAI ने पांच साल से छोटे बच्चों के नीला आधार कार्ड जारी करना शुरू कर दिया है. इसकी बढ़ती उपयोगिता के कारण आधार से जुड़े कई तरह के फ्रॉड भी पिछले कुछ दिनों में रोशनी में आई है. इस कारण आधार की हिस्ट्री समय-समय पर चेक करना बहुत जरूरी है. वरना यह बाद में आपको बड़ी मुसीबत में डाल सकता है. तो चलिए जानते हैं इस बारे में-


आधार कार्ड की हिस्ट्री चेक करने के फॉलो करें यह स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस-
Step 1: आधार की हिस्ट्री चेक करने के लिए आप इसकी ऑफिशिय वेबसाइट uidai.gov.in पर क्लिक करें.
-यहां आपको आधार से जुड़े कई ऑप्शन दिखेंगे जिसमें  My Aadhaar ऑप्शन का चुनाव करें.
-यहां आपको Aadhaar Services का ऑप्शन दिखेगा जिसके नीचे Aadhaar Authentication History ऑप्शन का चुनाव करें.
- यहां आपको 12 अंक का आधार नंबर दर्ज करना होगा. इसके बाद आप इसे Submit कर दें.
-आपके सामने आधार की हिस्ट्री खुल जाएगी.
-यहां आप आधार की हिस्ट्री चेक करें कि यह किसी गलत जगह इस्तेमाल तो नहीं हुआ है.
-समय पर आधार की हिस्ट्री चेक करना बहुत जरूरी है. 


ये भी पढ़ें-


EPF अकाउंट होल्डर्स पाना चाहते हैं 7 लाख का फायदा तो जल्द जल्द से करें यह जरूरी काम, मुफ्त में मिलेंगी कई सुविधाएं


Post Office की इस स्कीम में केवल हर महीने 1411 रुपये का निवेश कर बनाएं 35 लाख का फंड, जानें इसकी खास बातें