Bank Balance Check Through Aadhaar Number: भारत में हर व्यस्क व्यक्ति के पास आधार कार्ड (Aadhaar Card) मौजूद है. यह हर जगह पर आईडी प्रूफ (ID Proof) की तरह इस्तेमाल किया जाता है. आधार कार्ड को केंद्र सरकार की संस्था UIDAI जारी करती है. इसमें हर नागरिक का नाम, डेट ऑफ बर्थ (Date of Birth), लिंग, एड्रेस और बायोमेट्रिक डिटेल्स (Aadhaar Card Biometric Details) दर्ज होते हैं. यह 12 डिजिट का यूनिक नंबर होता है.
आजकल आधार का इस्तेमाल बैंक खाता खुलवाने, इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने, पैन कार्ड (PAN Card) बनवाने यात्रा करने, ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) बनवाने आदि सभी कार्यों के लिए किया जाता है. सभी बैंकों ने अपने यहां खातों के केवाईसी (KYC) करना अनिवार्य कर दिया है.
आधार के जरिए चेक करें बैंक बैलेंस
बैंक खाते आधार लिंक (Bank Account Aadhaar Link) होने के कारण अब हम आसानी से केवल आधार नंबर के जरिए अपने बैंक के बैलेंस को भी मेंटेन कर सकते हैं. आप केवल 12 नंबर का आधार अंक दर्ज करके अपने खाते में जमा पैसों की जानकारी ले सकते हैं. गौरतलब है कि आधार के जरिए बैंक खाते के डिटेल्स की जानकारी उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद होती जो इंटरनेट और स्मार्टफोन ऑपरेट (Smartphone) करना नहीं चाहते हैं. ऐसे में वृद्ध लोगों को इस सेवा का बड़ा फायदा मिलेगा. आइए जानते हैं कि किस तरह हम आसानी से आधार के जरिए अपने बैंक बैलेंस को चेक कर सकते हैं-
आधार नंबर से बैंक बैलेंस चेक करने का तरीका-
अगर आपको बैंक बैलेंस चेक (Bank Balance Check Through Aadhaar Card) करना है और आपका इंटरनेट धीरे चल रहा है तो आप आधार के जरिए अपने बैंक खाते के बैलेंस को चेक कर सकते हैं. बैलेंस चेक करने के लिए आप सबसे पहले अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से *99*99*1# पर कॉल करें. इसके बाद आपसे 12 डिजिट का आधार नंबर दर्ज करने को कहा जाएगा. इसके बाद इस नंबर को वेरीफाई करने के लिए दोबारा आधार नंबर दर्ज करना पड़ेगा. इसके बाद UIDAI आपको एक मैसेज भेजेगा जिसमें आप आसानी से बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं. आधार के जरिए आप सरकार की सब्सिडी के लिए आवेदन, पैन कार्ड के लिए आवेदन आदि जैसे जरूरी काम भी कर सकते हैं.
जल्द शुरू होगी आधार डोरस्टेप सेवा
कई मीडिया रिपोर्ट्स ने यह दावा किया है कि UIDAI आधार सर्विसेज (Aadhaar Services) को डोर स्टेप तक ले जाएगा. आधार अपडेट जैसे मोबाइल नंबर (Mobile Number), नाम, पता आदि को अपडेट करने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके लिए UIDAI देशभर के 48,000 पोस्ट ऑफिस के अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है. कई रिपोर्ट्स ने यह दावा किया है कि देशभर के करीब 1.5 लाख इंडियन पोस्ट के कर्मचारियों को डोर स्टेप सेवा के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है. ऐसे में कुछ ही महीनों में लोगों को आधार की डोर स्टेप सर्विसेज भी मिलेगी.
ये भी पढ़ें-
कोर्ट ने तिरुपति मंदिर पर लगाया 45 लाख का जुर्माना! वजह जानकर चौक जाएंगे आप
7th Pay Commission: नवरात्रि से पहले मिल सकती है बड़ी खुशखबरी! सरकार DA बढ़ोतरी का कर सकती है ऐलान