Registered Mobile Number for mAadhaar App: आधार कार्ड (Aadhaar Card) आजकल के समय में सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट बन चुका है. इसका यूज यात्रा के दौरान से लेकर स्कूल, कॉलेज के एडमिशन के लिए, बैंक खाता खुलवाने, ज्वेलरी खरीदने आदि सभी कामों के लिए किया जाता है. आधार की बढ़ती उपयोगिता के कारण इसे हर समय अपने पास रखना जरूरी है, लेकिन हर वक्त आधार लेकर चलने पर इसके गुम हो जाने का खतरा रहता है. ऐसे में आप फिजिकल आधार कार्ड के बजाय mAadhaar मोबाइल ऐप यूज कर सकते हैं. इस ऐप की खास बात ये है कि इसे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (Aadhaar Registered Mobile Number) के साथ-साथ नॉन-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (Non-Registered Mobile Number) वाले यूजर्स भी इस्तेमाल कर सकते हैं. एंड्रॉएड और आईफोन दोनों तरह के यूजर्स इस ऐप को यूज कर सकते हैं. अगर आप इस ऐप को बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के यूज करते हैं तो इसका पूरा-पूरा लाभ नहीं मिल सकता हैं. आइए जानते हैं दोनों कि नॉन-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर किन फीचर्स का लाभ नहीं मिलता है.
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिलता सभी फीचर्स का लाभ
अगर आप इस mAadhaar ऐप में लॉगिन अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से करते हैं तो आपको इस ऐप के सभी फीचर्स का लाभ मिलता है. इस ऐप को मोबाइल में डाउनलोड करने के बाद आपसे लॉगइन करने के लिए मोबाइल नंबर की मांग की जाती हैं. अगर आप इसमें अपने आधार का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालते हैं तो आप इस ऐप के सभी फीचर्स का यूज कर सकते हैं.
नॉन-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर नहीं मिलेगा सभी फीचर
अगर आप mAadhaar मोबाइल ऐप में लॉगिन बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के करते हैं तो आपको कुछ ही सेवाओं का लाभ मिलता है जैसे आप आधार रीप्रिंट करने का ऑर्डर कर सकते हैं. इसके अलावा आप नजदीकी आधार केंद्र के बारे में जानकारी, QR कोड स्कैन जैसे कुछ फीचर्स का लाभ उठा सकते हैं. मगर आप बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के भी आधार का यूज कर सकते हैं. वहीं रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से आप ऐप के 35 से अधिक फीचर्स का यूज कर सकते हैं.
जानें mAadhaar ऐप से ई-आधार डाउनलोड करने का तरीका-
1. सबसे पहले अपने मोबाइल पर mAadhaar ऐप डाउनलोड करें.
2. ऐप डाउनलोड करने के बाद आप mAadhaar ऐप पर प्रोफाइल बनाने के लिए सबसे पहले Register Aadhaar ऑप्शन पर क्लिक करें.
3. फिर आप 4 अंकों का अपना Password बनाएं.
4. फिर आपसे आधार डिटेल्स मांगे जाएंगे जिसे आप फिल करें.
5. आगे अपने Registered Mobile नंबर पर एक ओटीपी आएगा. इस OTP को वेबसाइट पर दर्ज करें.
6. इसके बाद आपका आधार नंबर mAadhaar ऐप में रजिस्टर हो जाएगा.
7. इसके बाद मैन्यू में My Aadhaar टैब पर क्लिक करें.
8. यहां 4 नंबर का पिन डालें और कुछ सेकेंड में आपका आधार आपके सामने खुल जाएगा.
ये भी पढ़ें-