किस बैंक अकाउंट से लिंक है आपका Aadhaar Card, जानने के लिए फॉलो करें ये आसान प्रोसेस
आजकल लगभग सभी बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य हो गया है. ऐसे में बैंक अकाउंट में आधार लिंक है या नहीं इसके बारे में पता करने के लिए कई बार बैंक में चक्कर लगाना पड़ता हैं.
आधार कार्ड आजकल के समय में देश में सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स (Important Documents) में से एक है. साल 2009 में तत्काल की यूपीए सरकार ने आधार कार्ड (Aadhaar Card) योजना की शुरूआत की थी. आधार कार्ड बाकि डॉक्यूमेंट्स से इस कारण अलग होता है क्योंकि इसमें हमारी ई-केवाईसी जानकारी जमा होती है. आधार कार्ड बनवाते समय हमारे हाथ के फिंगरप्रिंट (Finger Print) की जानकारी और आंखों के पुतलियों की जानकारी (Retina) दर्ज होती है. ऐसे में आधार कार्ड की उपयोगिता बहुत ज्यादा बढ़ जाती है.
आजकल आधार कार्ड की बढ़ती जरूरत के कारण सरकार ने जन्म लिए बच्चों के लिए आधार कार्ड बनवाने की सुविधा की शुरू कर दी है. आधार कार्ड का इस्तेमाल सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने से लेकर, स्कूल और कॉलेज के एडमिशन (College Admissions) तक, अस्पताल में इलाज करवाने से लेकर बैंक में अकाउंट (Bank Account) खोलने तक हर इस्तेमाल किया जाता है.
आजकल लगभग सभी बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक (Bank Account and Aadhaar Card Link) करना अनिवार्य हो गया है. ऐसे में बैंक अकाउंट में आधार लिंक है या नहीं इसके बारे में पता करने के लिए कई बार बैंक में चक्कर लगाने पड़ता हैं. आप इस परेशानी से बचना चाहते हैं और घर बैठे यह पता करना चाहते हैं कि आपका कौन सा अकाउंट आधार से लिंक है तो इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें. तो चलिए जानते हैं इस बार में-
इस तरह घर बैठे आधार कार्ड और लिंक बैंक खातों की जानकरी लें-
-आपका आधार किस बैंक खाते से जुड़ा हुआ है इसकी जानकारी लेने के लिए आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट www.uidai.gov.in पर विजिट करें.
-यहां आपको Check Your Aadhaar and Bank Account के ऑप्शन का चुनाव करना होगा.
-आगे के ऑप्शन का चुनाव करके आप आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड (Security Code) फिल करें.
-इसके बाद आपके आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर (Aadhaar Link Mobile Number) पर ओटीपी आएगा जिसे आप दर्ज करें.
-इसके बाद Login ऑप्शन पर क्लिक करें.
-इसके बाद आपका आधार जिन-जिन बैंक खातों से जुड़ा होगा उसकी जानकारी आपको मिल जाएगी.
ये भी पढ़ें-
आप भी पाना चाहते हैं फ्री एलपीजी गैस कनेक्शन का लाभ, 'प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना' के लिए करें आवेदन