Aadhaar Card Loan Tips: आधार कार्ड योजना की शुरुआत साल 2009 में की गई थी. इसके बाद लगातार देश की लगभग सभी वयस्क आबादी का आधार कार्ड UIDAI द्वारा बनवा दिया गया है. आधार कार्ड के जरिए आप सभी जरूरी काम (Important Documents) कर सकते हैं. बच्चों के स्कूल के एडमिशन (School Admission) से लेकर कॉलेज एडमिशन तक, प्रॉपर्टी खरीदने (Property Buying Tips) से लेकर, यात्रा के दौरान हर जगह आधार कार्ड का इस्तेमाल बतौर आईडी प्रूफ (Aadhaar ID Proof) के रूप में किया जाता है.
कई बार हमें अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाती है. ऐसे में पर्सनल लोन एक बहुत आसान तरीका है जिसके जरिए आप आसानी से पैसों का इंतजाम कर सकते हैं. गौरतलब है कि आप आधार की मदद से आसानी से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. कई बैंक जैसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, HDFC बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक आदि कई बैंक हैं जो आसानी से अपने ग्राहकों को आधार कार्ड पर लोन देते हैं.
क्रेडिट स्कोर होना चाहिए बेहतर
बता दें कि किसी तरह का पर्सनल लोन (Personal Loan) लेने पहले अपने क्रेडिट स्कोर को अच्छी तरह से जांच लें. अगर किसी ग्राहक का 750 से अधिक क्रेडिट स्कोर होता है तो उसे आसानी से लोन मिल जाता है. इसके साथ ही बैंक ऐसी स्थिति में कम ब्याज दर भी वसूलता है. आजकल ज्यादातर बड़े बैंक और फाइनेंस कंपनियां केवाईसी (KYC) के बाद आसानी से पर्सनल लोन को अप्रूव (Personal Loan Approval) कर देते हैं. तो चलिए जानते हैं आधार कार्ड के जरिए पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने के तरीके के बारे में-
आधार कार्ड से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने का तरीका-
1. लोन के लिए अप्लाई करने के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें.
2. आप बैंक के मोबाइल ऐप पर भी पर्सनल लोन के लिए अप्लाई (Personal Loan Apply) कर सकते हैं.
3. इसके बाद आपको मोबाइल नंबर (Mobile Number) पर एक ओटीपी (OTP) आएगा जिसे यहां दर्ज करें.
4. इसके बाद पर्सनल लोन ऑप्शन को चुनें.
5. आगे लोन के अमाउंट (Loan Amount) को फिल करें.
6. इसके बाद आपनी सभी जरूरी जानकारियां फिल करें.
7. यहां आप अपना डेट ऑफ बर्थ (Date of Birth), एड्रेस (Address) आदि बाकी जानकारियां फिल करें.
8. इसके बाद आधार और पैन जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स की कॉपी अपलोड करें.
9. आखिर में आधार नंबर दर्ज करें और इसके बाद बैंक आपके डिटेल्स को क्रॉस वेरीफाई करेगा.
10. इसके बाद आपके लोन को अप्रूव (Loan Approval) कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
Rupee Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपये में हल्की मजबूती, 6 पैसे चढ़कर 78.04 पर आया