पिछले कुछ सालों में आधार का यूज हमारी जिंदगी में बहुत तेजी से बढ़ा है. लगभग हर जगह आधार कार्ड को पहचान पत्र के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. आधार कार्ड में हमारी बायोमेट्रिक जानकारी यानी फिंगरप्रिंट की जानकारी और आखों की पुतलियों की जानकारी दर्ज होती है. ऐसे में यह बाकि सभी डॉक्यूमेंट्स से अलग होता है. पिछले कुछ समय में कई ऐसे में मामले सामने आए है जब आधार कार्ड की जानकारी को चुरा साइबर अपराधियों के कई तरह के फ्रॉड को अंजाम दिया है. ऐसे में आधार कार्ड जारी करने वाली कंपनी UIDAI आधार को लॉक और ऑनलाक करने की सुविधा देती है.
इससे आपके बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन का गलत इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. UIDAI ने बताया है कि बायोमेट्रिक को लॉक करने से आपके डेटा का गलत इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. तो चलिए हम आपको आधार कार्ड के बायोमेट्रिक लॉक करने और ऑनलाक करने के तरीके के बारे में जानते हैं-
इस तरह करें आधार डेटा लॉक-
- आधार का के बायोमेट्रिक डाटा लॉक करने के लिए आप सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करें.
-इसके बाद My Aadhaar के ऑप्शन का चुनाव करें.
-इसमें आप आधार लॉक या ऑनलाक ऑप्शन पर क्लिक करें.
-इसके बाद आप आधार कार्ड और Captcha दर्ज करें.
-इसके बाद आपको Registered मोबाइल नंबर दर्ज करें.
-इसके बाद OTP दर्ज करें.
-Submit ऑप्शन पर क्लिक करें. आपका आधार लॉक हो जाएगा.
इस तरह आधार को करें ऑनलाक-
-आधार को ऑनलाक करने के लिए आप uidai.gov.in पर क्लिक करें.
-फिर आप My Aadhaar के ऑप्शन का चुनाव करें.
-इसके बाद आनलॉक ऑप्शन पर क्लिक करें.
-इसके बाद ओटीपी दर्ज करके आधार को आनलॉक करें.
ये भी पढ़ें-
बना रहे हैं कहीं घूमने की प्लानिंग तो IRCTC के गोवा पैकेज टूर का उठाएं लाभ, मिलेंगी कई सुविधाएं
Personal Loan में उठाना चाहते हैं बैलेंस ट्रांसफर का लाभ, तो रखें इन जरूरी बातों का ख्याल