Aadhaar Card Biometric: आधार कार्ड और पैन कार्ड देश में आजकल सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स (Important Documents) में से एक है. साल 2009 में तत्कालीन यूपीए सरकार ने देश में आधार कार्ड योजना (Aadhaar Card)  की शुरुआत की थी. इसके बाद से लगातार इसके यूज को सभी सरकारों ने बढ़ाया है. पिछले कुछ सालो में बढ़ती डिजिटलाइजेशन (Digitalization) में आधार कार्ड के उपयोग बहुत तेजी से बढ़ा है.


होटल बुकिंग (Hotel Booking) से अस्पताल तक हर सरकारी और प्राइवेट जगहों तक हर जगह आधार कार्ड की उपयोगिता है. बिना आधार कार्ड कोई भी काम करना बहुत मुश्किल हो जाता है. इसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी UIDAI (Unique Identification Authority of India) द्वारा बनाया जाता है. यह केवल एक पहचान पत्र (Address Proof) के रूप में ही नहीं यूज किया जाता है बल्कि यह कई सरकारी योजनाओं (Government Schemes) का लाभ उठाने के काम भी आता है.


आधार कार्ड बनवाते समय हमें अपना बायोमेट्रिक डेटा रजिस्टर (Biometric Data Register) करवाना पड़ता है. इसके द्वारा आपको हाथों की दसों उंगलियां और दोनों आंखों का रेटिना (Retina Scan) भी स्कैन किया जाता है. ऐसे में पिछले कुछ सालों में कुछ मामले सामने आए हैं जहां लोगों का यह दावा है कि उनके इस पहचान का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. ऐसे में कई लोग M-Aadhaar ऐप के जरिए आधार को लॉक कर देते हैं.


इसके बाद जरूरत पड़ने पर कई बार यह ऑनलॉक (Aadhaar Card Unlock) नहीं होता है. इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. अगर आप भी आपने आधार के बायोमेट्रिक को लॉक (Biometric Lock) और ऑनलॉक (Biometric Unlock) करना चाहते हैं तो कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-


ये भी पढ़ें: Corporate Bond: कम जोखिम में चाहते हैं बेहतर रिटर्न, कॉरपोरेट बॉन्ड में करें निवेश


आधार को लॉक करने का तरीका-
-अपने आधार के बायोमेट्रिक को लॉक करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से MAadhaar ऐप डाउनलोड कर लें.
-इसके बाद अपना मोबाइल नंबर और पिन डालें. जब भी ऐप खोलेंगे तो यह पिन नंबर डालना होगा.
-इसके बाद 12 नंबर का आधार नंबर जोड़ते ही आपके सामने virtual आधार खुल जाएगा.
-इसके बाद बायोमेट्रिक लॉक करने के लिए virtual ID बनाएं.
-अपना मोबाइल नंबर और OTP डालें.
-आपकी virtual ID बन जाएगी.
-इसे आईडी को किसी सुरक्षित जगह लिख लें.
-इसके बाद लॉक के ऑप्शन पर क्लिक करके आप आधार कार्ड को सेफ कर देंगे.
-इसके बाद अंगूठा लगाकर भी आपका आधार कार्ड कोई खोल नहीं पाएंगा.


ये भी पढ़ें: Petrol-Diesel: आपको मिल सकता है 50 लीटर तक फ्री पेट्रोल-डीजल! इस तरह उठा सकते हैं ऑफर का फायदा


आधार को अनलॉक करने का तरीका-
-अब इसे अनलॉक करने करने के लिए m-Aadhaar ऐप पर जाकर 4 नंबर का पिन डालें.
-इसके बाद बायोमेट्रिक को अनलॉक करने के लिए अनलॉक आधार के ऑप्शन पर क्लिक करें.
-इसके बाद मोबाइल OTP के जरिए आपका बायोमेट्रिक अनलॉक हो जाएगा.