Aadhaar Card: अपने मोबाइल फोन की मदद से एक्टिवेट करें mAadhaar ऐप, ये है पूरा प्रोसेस
mAadhaar App: आधार कार्ड से जुड़े किसी काम को आसानी से करने के लिए mAadhaar मोबाइल ऐप भी बनाया गया है. इस ऐप के जरिए आप किसी काम को आसानी से कर सकते हैं.
Aadhaar Card mAadhaar App Activation: आजकल आधार कार्ड (Aadhaar Card) सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स (Important Documents) में से एक है. आजकल यह बच्चों को स्कूल में ही बनवा दिया जाता है. इसका इस्तेमाल आजकल कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण या आयकर रिटर्न (Income Tax Return) दाखिल करने आदि में भी किया जाता है.
होटल में बुकिंग से लेकर अस्पताल तक सभी जगहों पर आजकल आधार कार्ड का इस्तेमाल हो रहा है. बिना आधार कार्ड के कोई भी जरूरी काम करने में परेशानी होती है. इसे सरकारी विभाग भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी UIDAI द्वारा जारी किया जाता है. आधार कार्ड से जुड़े किसी काम को आसानी से करने के लिए mAadhaar मोबाइल ऐप भी बनाया गया है. इस ऐप के जरिए आप किसी काम को आसानी से कर सकते हैं.
आधार कार्ड में बदलाव के लिए यूज करें mAadhaar ऐप-
आपको बता दें कि समय-समय पर हमें आधार कार्ड में कई तरह के बदलाव (Changes in Aadhaar Card) कराने पड़ते हैं. आपका पता बदल गया है (Address Change in Aadhaar Card) तो इसका बदलाव करवाने के लिए बार-बार आधार केंद्र (Aadhaar Kendra) जाना परेशानी का काम हो सकता है. ऐसे में mAadhaar मोबाइल ऐप की मदद से आप आधार से जुड़े 5 जरूरी कामों को घर बैठे किया जा सकता है. इस सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए आपको अपने Registered Mobile नंबर से ऐप को चलाना होगा. इसके बाद आप कोई भी बदलाव आसानी से कर सकते हैं.
LIC Nominee: अपनी एलआईसी पॉलिसी में नॉमिनी को चाहते हैं बदलना? इन आसान स्टेप्स को करें फॉलो
इस तरह mAadhaar ऐप को मोबाइल में करें Activate-
-आपको बता दें कि mAadhaar मोबाइल ऐप डाउनलोड करना बहुत आसान है.
-mAadhaar मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप Google Play Store पर जाएं और वहां इसे खोजकर डाउनलोड करें.
-इंस्टॉलेशन पूरा होने के बाद आपके मोबाइल फोन में mAadhaar मोबाइल ऐप आपको मोबाइल में दिखने लगेगा.
-इसके बाद ऐप यूज करने की सारी शर्तों को आप Agree करें.
-इसके बाद आप अपनी भाषा का चुनाव करें.
-इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (Registered Mobile Number) मांगा जाएगा जिसे आप डाल दें.
-इसके बाद आपके नंबर पर OTP भेजा जाएगा जिसे बाद में फील कर दें.
-इसके बाद आपका mAadhaar मोबाइल ऐप एक्टिवेट हो जाएगा.
-इसके बाद आप आधार से जुड़े किसी काम को आसानी से कर सकते हैं.
-इस ऐप की मदद से आप पांच आधार कार्ड को भी अपने मोबाइल में सेव करके रख सकते हैं.