भारत में हर व्यक्ति के पास ड्राइविंग लाइसेंस,राशन कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट आदि जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स होते हैं. इन सभी डॉक्यूमेंट्स में  से सबसे ज्यादा इस्तेमाल आधार कार्ड का किया जाता है. आधार कार्ड बाकी दस्तावेजों से इसलिए अलग होता है क्योंकि इसमें हमारी बायोमेट्रिक जानकारी दर्ज होती है. इसमें बनाते वक्त हमारे उंगलियों के निशान और आंखों के रेटिना को स्कैन किया जाता है.


आधार कार्ड एक 12 नंबर का यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर है जिसे UIDAI द्वारा जारी किया जाता है. आजकल के समय में आधार कार्ड का इस्तेमाल स्कूल से लेकर कॉलेज तक, यात्रा से लेकर होटल बुकिंग तक हर जगह किया जाता है. ऐसे में आधार कार्ड में दर्ज सभी जानकारी जैसे नाम, एड्रेस, मोबाइल नंबर, फोटो आदि को अपडेट रखना बहुत जरूरी है. अगर आपने अपना मोबाइल नंबर बदल दिया है और पुराने नंबर की जगह नये मोबाइल नंबर को आधार में अपडेट करना चाहते हैं तो कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके ऐसा कर सकते हैं. इसके साथ ही आप आसानी से फोटो भी बदलवा सकते हैं. तो चलिए जानते आधार कार्ड में मोबाइल नंबर और फोटो चेंज कराने के प्रोसेस के बारे में-


आधार में नया मोबाइल नंबर अपडेट कराना इसलिए है जरूरी-
समय के साथ कई बार हम अपने मोबाइल नंबर को बदल देते हैं. ऐसे में मोबाइल नंबर के बदलाव के साथ हमें इसे आधार कार्ड में भी अपडेट कर देना चाहिए. जब भी हम आधार कार्ड से जुड़े काम करते हैं तो ओटीपी की जरूरत पड़ती है. बिना लिंक मोबाइल नंबर के हम किसी तरह का काम जैसे केवाईसी, फोटो, लिंग आदि जानकारी में बदलाव नहीं किया जा सकता है. ऐसे में मोबाइल नंबर चेंज होने पर जल्द से जल्द इसमें बदलाव करें.  इसके साथ ही आपको सभी तरह की सरकारी योजना का लाभ भी मिलता है. वहीं बैंक से जुड़े काम करने में भी आपको आसानी होती है.


आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने का आसान प्रोसेस-
 -इस काम के लिए आप सबसे पहले आधार जारी करने वाली संस्था UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.uidai.gov.in/ पर लॉगइन करें.
-आगे आप MY Aadhaar ऑप्शन को चुनें.
-फिर Nearest Aadhaar Enrollment Center पर क्लिक करें.
-यहां आप अपने घर के पास के सबसे करीब आधार सेंटर में  Aadhaar Kendra का चुनाव कर अपॉइंटमेंट बुक करें.
-फिर निर्धारित दिन पर आधार सेंटर पहुंचे और वहां आधार में बदलाव के लिए एक फॉर्म फिल करें.
-यहां बायोमेट्रिक जानकारी भी फॉर्म फिल करने के बाद ली जाएगी.
-आधार अपडेट कराने के लिए शुल्क जमा करें.
-कुछ दिनों के बाद आपकी आधार कार्ड में लिंक नंबर चेंज कर दिया जाएगा.
-आपको सेंटर पर URN नंबर मिलेगी जिससे आप आधार का स्टेटस चेक कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


केवल 25 हजार रुपये में शुरू करें यह बिजनेस, 3 महीने बाद होगी लाखों की कमाई, सरकार से भी मिलेगी मदद


बच्चों के लिए निवेश के ऑप्शन्स की है तलाश तो पोस्ट ऑफिस की स्कीम में करें Invest, मिल सकता है लाखों का रिटर्न!