Aadhaar Card: आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर ऑनलाइन करें अपडेट, ये स्टेप करें फॉलो
Aadhaar Card Online Update:आधार कार्ड से कई तरह के दस्तावेज जुड़े होने के कारण, ये आईडी प्रूफ बन जाता है. आधार कार्ड अब हर चीज के लिए आईडी प्रूफ के रूप में काम कर रहा है.
Aadhaar Card Online Update: आज हर व्यक्ति के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card) का इस्तेमाल बेहद जरूरी हो गया हैं. आधार आपके लिए सबसे जरूरी दस्तावेज बन गया हैं. आधार कार्ड में आपका नाम (Name), रजिस्टर मोबाइल नंबर (Mobile Number), जन्म तिथि (DOB), घर का पता (Address) आदि शामिल होता हैं, ऐसे में आपको इनमें से कोई भी जानकारी अपडेट करना हैं, तो आप कर सकते हैं. इस खबर में हम आपको आधार कार्ड से मोबाइल नंबर ऑनलाइन जोड़ने और अपडेट करने के बारे में बताने जा रहे हैं.
आईडी प्रूफ में करता है काम
आपके आधार कार्ड से कई तरह के दस्तावेज जुड़े होने के कारण, ये आईडी प्रूफ बन जाता है. इन दस्तावेजों में पैन कार्ड (PAN Card), ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License), पासपोर्ट (Passport), राशन कार्ड (Ration Card) की तरह आधार कार्ड अब हर चीज के लिए आईडी प्रूफ के रूप में काम कर रहा है. आपको कुछ जानकारियों में अपडेशन करने की जरूरत पड़ती है.
ऑनलाइन बदले अपना मोबाइल नंबर
आपको बता दें कि आधार कार्ड (Aadhaar Card) में मोबाइल नंबर जरूर अपडेट होना चाहिए. अगर आपका मोबाइल नंबर आधार में अपडेट नहीं होगा, तो आप किसी भी जगह आधार का इस्तेमाल करने जाते है, तो OTP आपको लेने बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. मालूम हो कि आधार कार्ड पर अपना मोबाइल नंबर ऑनलाइन बदल सकते है. आपको आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ऑनलाइन बदलने के लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करने पड़ेंगे.
आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर ऐसे करें ऑनलाइन अपडेट
- सबसे पहले आपको यूआईडीएआई के वेब पोर्टल- uidai.gov.in पर जाना होगा.
- इसके बाद आप जिस फोन नंबर को अपडेट करना चाहते हैं, उसे दर्ज करने के बाद उपयुक्त जगह में कैप्चा टाइप करें.
- "Send OTP" चुनें और उस ओटीपी (OTP) को डालें जो आपके फोन नंबर पर भेजा गया था.
- अब "Submit OTP and Proceed" का चयन करें.
- स्क्रीन पर "Online Aadhaar Services" लेबल वाला एक ड्रॉप-डाउन चयन दिखाई देगा. जिसे आप अपडेट करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें.
- मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए उस विकल्प को चुनें और फिर उपयुक्त जानकारी दर्ज करें.
- मोबाइल नंबर डालने के बाद एक नया पेज खुलेगा. अब आपको एक कैप्चा दर्ज करना होगा.
- इसके बाद आपके नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त आएगा. ओटीपी की पुष्टि करने के बाद "Save and Proceed" पर क्लिक करें.
- ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लें और निकटतम आधार केंद्र पर जाएं.
- 90 दिनों के अंदर डेटाबेस को आपके वर्तमान मोबाइल नंबर से अपडेट किया जाएगा.
ये भी पढ़ें
Medicine Barcode: QR कोड से पता लगेगा दवा असली है या नहीं, 300 दवाओं पर बार कोड छापने के निर्देश