Aadhaar Card: केवल 50 रुपये खर्च करके आधार कार्ड को बनवाएं क्रेडिट कार्ड के जैसा, होगी घर पर डिलीवरी
PVC Aadhaar Card: UIDAI ने इस बात का ऐलान करते हुए कहा कि अब आधार यूजर्स रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की परवाह किए बिना सर्टिफिकेशन के लिए ओटीपी पाने के लिए किसी भी मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Aadhaar Card PVC Order Online: आधार कार्ड का इस्तेमाल पिछले कुछ सालों में बहुत तेजी से बढ़ा है. इसे हर जगह आजकल आईडी फ्रूफ की तरह इस्तेमाल किया जाता है. इसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) लोगों के लिए जाती करती है. पिछले दिनों UIDAI ने यह ऐलान किया है कि केवल एक ही मोबाइल नंबर के इस्तेमाल से परिवार के सभी मेंबर्स का पीवीसी आधार कार्ड का ऑर्डर कर सकते हैं.
UIDAI ने लोगों की सहूलियत देने के लिए उस सुविधा की शुरुआत की है. इससे पूरे परिवार का आधार कार्ड केवल एक मोबाइल नंबर से जारी करवाया जा सकता है. केवल एक मोबाइल नंबर से ही ओटीपी जनरेट (OTP Generate) करके ऑनलाइन सर्टिफिकेशन (Online Certificate) किया जा सकता है. इस पीवीसी आधार कार्ड (PVC Aadhaar Card) को बनवाने के लिए आपको केवल 50 रुपये खर्च करने होंगे.
UIDAI ने इस बात का ऐलान करते हुए कहा कि अब आधार यूजर्स रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की के बिना भी सर्टिफिकेशन के लिए ओटीपी के लिए किसी भी मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया जा सकता है. इस कारण एक व्यक्ति भी पूरे परिवार का आधार कार्ड प्राप्त कर सकता है. UIDAI ने अपने ट्वीट में कहा, 'अब Registered मोबाइल नंबर myaadhaar.uidai.gov.in/genricPVC का इस्तेमाल कर आधार कार्ड प्राप्त किया जा सकता है.'
#OrderAadhaarPVC
— Aadhaar (@UIDAI) January 27, 2022
You can use any mobile number to receive #OTP for #authentication, regardless of the registered mobile number with your #Aadhaar. So, one person can order Aadhaar PVC cards online for the whole family.
Follow the link https://t.co/G06YuJBrp1 to order now. pic.twitter.com/uwELWteYOT
ये भी पढ़ें: Budget 2022: डिजिटल करेंसी क्या होती है? आम लोगों को किस तरह होगा इस करेंसी का फायदा
चलिए जानते किस तरह नॉन-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (Registered Mobile Number) के पीवीसी आधार कार्ड को डाउनलोड (PVC Aadhaar Card) किया जा सकता हैं-
इस तरह पीवीसी आधार कार्ड करें डाउनलोड-
-पीवीसी आधार कार्ड पाने के लिए सबसे पहले UIDAI के लिंक myaadhaar.uidai.gov.in/genricPVC पर क्लिक करें.
-इसके बाद आप अपना आधार नंबर दर्ज करें.
-इसके बाद आपसे Captcha मांगा जाएगा. जिसे दर्ज कर दें.
-इसके बाद Send OTP ऑप्शन पर क्लिक करें.
-इसके बाद मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें.
-इसके बाद Terms and Conditions पर क्लिक करें.
-इसके बाद Submit बटन दबा दें.
-इसके बाद इसका Preview ऑप्शन में सभी चीजों को चेक करें.
-इसके बाद Make Payment ऑप्शन पर क्लिक करें.
-इसके बाद नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड आदि के द्वारा पेमेंट करें.
-पेमेंट के बाद आप इसका Receipt डाउनलोड करें. इसके बाद आपका पीवीसी आधार कार्ड कुछ दिनों में डिलेवर हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: Mutual Funds: इस रणनीति के साथ रोज निवेश करें 100 रुपये, इतने वर्षों बाद आपको मिलेंगे 1.08 करोड़ रुपये