Aadhaar Card Verification Online: साल 2009 में तत्कालीन केंद्र सरकार ने देश में आधार कार्ड योजना की शुरुआत की थी. इसके बाद से लगातार आधार कार्ड का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है. आजकल आधार कार्ड सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स में से एक है क्योंकि इसमें सभी नागरिकों की बायोमेट्रिक जानकारी दर्ज है.ट्रेन में ट्रेवल करने से लेकर बच्चे के स्कूल के एडमिशन तक, बैंक में खाता खुलवाने से लेकर शेयर मार्केट में निवेश करने तक हर जगह आधार कार्ड की आवश्यकता होती है. ऐसे बिना कार्ड के हमारे सभी काम रुक जाएंगे.


UIDAI ने नकली आधार कार्ड के लिए नागरिकों को किया सतर्क  
आधार की बढ़ती उपयोगिता के साथ-साथ इससे जुड़े फ्रॉड के मामलों में भी तेजी देखी जा रही है. ऐसे में आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था UIDAI केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के अंडर काम करती है.


MeitY ने UIDAI के साथ मिलकर फेक आधार कार्ड चेक करने का आसान तरीका बताया है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट शेयर करके चेतावनी दी है. UIDAI ने बताया है कि हर 12 अंक की डिजिट आधार कार्ड नंबर नहीं होता है. ऐसे में नागरिकों को इस तरह के फेक आधार नंबर से सतर्क रहने की जरूरत है.






इसके साथ ही UIDAI ने यह भी बताया है कि बिना क्रॉस चेक किए हुए आप आधार कार्ड स्वीकार न करें.  अगर आप असली और नकली आधार कार्ड की पहचान करना चाहते हैं तो कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करके पता लगा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इस बारे में-


आधार कार्ड अलसी है या नकली इस तरह करें पहचान-



  • इस तरह असली और नकली आधार कार्ड के बीच में करें फर्क

  • इसके लिए सबसे पहले आधार जारी करने वाली संस्था UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in पर क्लिक करें.

  • आगे My Aadhaar ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • इसके बाद आपके सामने आधार से जुड़े कई सर्विसेस जी लिस्ट ओपन हो जाएगी.

  • यहां Verify an Aadhaar number पर क्लिक करें.

  • यहां 12 अंक के आधार नंबर को दर्ज करें.

  • इसके बाद Captcha दर्ज करें.

  • अगर आपका मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा तो और फिर आपको आगे के पेज पर डायवर्ट कर दिया जाएगा.

  • इसके बाद आपको आधार नंबर, उम्र, लिंग और स्टेट आदि का जानकारी दर्ज है तो आपका आधार कार्ड आसली है वरना वह नकली है.


ये भी पढ़ें-


IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी श्रद्धालुओं को दे रहा है दो धाम की यात्रा का मौका, खाने-ठहरने के साथ मिलेंगी कई सुविधाएं


EPFO Update: पेंशनर्स के लिए ईपीएफओ ने शुरु की ये नई सुविधा, अब कभी भी जमा कर सकेंगे लाइफ सर्टिफिकेट