(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Aadhaar Card से जुड़े हैं कितने सिम? इन आसान प्रोसेस को फॉलो करके लें जानकारी, सिम ब्लॉक करने की सुविधा
आपको बता दें कि टेलीकॉम विभाग (Telecom Company) के पोर्टल पर जाकर आप अपने आधार से जुड़े सिम की हिस्ट्री का पता लगा सकते हैं. इसके साथ ही गलत सिम को आप ब्लॉक भी कर सकते हैं.
आधार कार्ड (Aadhaar Card) आजकल सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स (Important Documents) में से एक हैं. बिना आधार कार्ड के आपने कोई भी जरूरी काम करना मुश्किल हो जाता है. आजकल मार्केट में नया सिम खरीदने (New SIM) से पहले आपको अपना आधार कार्ड बतौर आईडी (Aadhaar Card as ID Proof) दिखाना पड़ता है. इसके साथ ही सिम खरीदते वक्त केवाईसी (EKYC) करना भी बहुत जरूरी हो गया है. बिना केवाईसी कराएं टेलिकॉम कंपनियां सिम एक्टिवेट (SIM Activate) नहीं करती है. इसके साथ ही आपको बता दें कि एक आधार कार्ड पर आप ज्यादा से ज्यादा 9 सिम कार्ड खरीद सकते हैं.
इसके साथ ही एक ऑपरेट से केवल 6 सिम कार्ड खरीदे जा सकते हैं. कई बार जालसाज हमारे सिम कार्ड का इस्तेमाल करके सिम कार्ड खरीद (SIM Card Buying) लेते हैं जिसका पता लोगों को नहीं चलता है. ऐसे में आप इस बात का पता लगाना चाहते हैं कि आपके आधार कार्ड से कितने सिम कार्ड जुड़े इसका पता आप घट बैठे लगा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इस बारे में.
टेलीकॉम विभाग के पोर्टल पर चेक करें सिम हिस्ट्री (SIM History)-
आपको बता दें कि टेलीकॉम विभाग (Telecom Company) के पोर्टल पर जाकर आप अपने आधार से जुड़े सिम की हिस्ट्री का पता लगा सकते हैं. इसके साथ ही गलत सिम को आप ब्लॉक भी कर सकते हैं अगर आप किसी पुराने सिम को Dlink करना चाहते है तो वह भी काम आप ऑनलाइन इस पोर्टल के जरिए कर सकते हैं. इस पोर्टल का नाम है Telecom Analytics for fraud management and consumer protection या TAFCO. सिम कार्ड की हिस्ट्री चेक करने की यह सुविधा इसलिए शुरू की है क्योंकि इससे होने वाले फर्जी सिम के कारोबार पर रोक लगाई जा सके. कई फ्रॉड लोग (Fraud) दूसरों के आधार कार्ड पर सिम लेकर उसका गलत इस्तेमाल करते हैं. इसे रोकने के लिए सरकार ने इस पोर्टल को शुरू किया है.
इस प्रोसेस के द्वारा चेक करें सिम-
-इस काम के लिए सबसे पहले आप https://www.tafcop.dgtelecom.gov.in/ पर क्लिक करें.
-यहां अपना मोबाइल नंबर और ओटीपी को दर्ज करें.
-इसके बाद Submit पर क्लिक करें.
-इसके बाद आपके सामने लिंक सिम कार्ड को डिटेल चेक करें.
-अगर कोई सिम आपके इस्तेमाल नहीं है तो उसे ब्लॉक करें.
ये भी पढ़ें-
कहीं आपके PAN Card पर किसी दूसरे ने तो नहीं लिया लोन, इस तरह चेक करें पैन की History
ट्रेन की पटरियों और प्लेटफॉर्म के किनारे सेल्फी लेना आपको पहुंचा सकता है जेल! रेलवे ने बनाया ये नियम