UIDAI Toll Free Number: आधार जारी करने वाली संस्था यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) अपने नागरिकों के लिए समय-समय पर कई तरह की सुविधाएं लेकर आती रहती है. इसके लिए लोगों को आधार संबंधित परेशानियां दूर करने में मदद मिलती है. आज हम आपको UIDAI की ऐसी सर्विस के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिसके जरिये आप घर बैठे आधार से जुड़ी सभी परेशानियों को दूर कर सकते हैं. UIDAI ने इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस (IVR) तकनीक की शुरुआत की है जिसके जरिये ग्राहकों को मुफ्त कॉल करने की सुविधा मिलती है. इस हेल्पलाइन नंबर पर ग्राहक किसी भी राज्य से कॉल करके अपनी आधार संबंधित शिकायत दर्ज कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस हेल्पलाइन नंबर के बारे में-


इस हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल
UIDAI ने एक ऐसा हेल्पलाइन नंबर लॉन्च किया है जिसे आप आसानी से याद रख सकते हैं. यह नंबर हैं '1947'. भारत की आजादी का साल. ऐसे में इस नंबर को याद रखना भी बेहद आसान है. इस नंबर के जरिये आप 12 भाषाओं में आधार संबंधित परेशानियां दूर कर सकते हैं.


जानें किन भाषाओं में कर सकते हैं संपर्क-
UIDAI ने हेल्पलाइन के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि लोग इस नंबर पर कॉल करके हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, पंजाबी, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, बंगाली, उर्दू और असमिया भाषा में कॉल करके बात कर सकते हैं. इस नंबर पर आप सोमवार से शनिवार सुबह 7 बजे से रात 11 बजे तक कॉल करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं. वहीं, रविवार के दिन आप सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक कॉल करके आधार संबंधित समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं.


ई-मेल के जरिये भी पाएं मदद
कॉल के अलावा UIDAI आपको ईमेल के जरिये भी शिकायत दर्ज करने की सुविधा देता है. इसके लिए आपको अपने ईमेल आईडी से help@uidai.gov.in पर अपनी शिकायत या सुझाव देना होगा. इसके साथ ही आपको बता दें कि आधार हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने पर आपको किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा क्योंकि यह हेल्पलाइन नंबर है. 


यह भी पढ़ें- Gold Import: 20 सालों में सबसे कम दिसंबर में हुआ गोल्ड इंपोर्ट, सोने के आयात में आई 79 फीसदी भारी गिरावट