Aadhaar Card Update Details: आजकल आधार कार्ड सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स (Important Documents) में से एक है. गौरतलब है कि आधार कार्ड और पैन कार्ड का इस्तेमाल पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ा है. पैन कार्ड (PAN Card) को ज्यादातर वित्तिय काम के लिए यूज कियाजाता है वहीं आधार कार्ड को पहचान पत्र (Address Proof) के रूप में ज्यादातर यूज किया जाता है. देश में डिजटलाइजेश (Digitalisation) बहुत तेजी से बढ़ा है. ऐसे में अस्पताल (Hospitalization) से लेकर होटल बुकिंग (Hotel Booking) तक हर जगह आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है. यह हर जह सबसे जरूरी आईडी फ्रूफ (Important ID Proof) के रूप में यूज किया जाता है.
चुकि आधार कार्ड (Aadhaar Card) इतना जरूरी डॉक्यूमेंट है तो इसमें छोटी सी भी गलती अपको बड़ी परेशानी मे डाल सकती है. आपका इस कारण काम रूक सकता है. अगर आपके आधार कार्ड में आपका डेट ऑफ बर्थ यानी जन्म तिथि (Update DOB in Aadhaar Card) गलत है तो इसमें परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है.
आप घर बैठे अपने डिटेल्स (Details in Aadhaar Card) को सही कर सकते हैं. इसके लिए आपको आधार केंद्र (Aadhaar Kendra) जाने की कोई जरूरत नहीं है. तो चलिए हम आपको आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ (Date of Birth) को अपडेट करना बताने वाले हैं-
ये भी पढ़ें: Mutual Fund Investment Tips: म्यूचुअल फंड में इनवेस्ट करने का सोच रहे हैं आप? ये गलतियां पड़ सकती हैं भारी
आधार में डिटेल चेंज करने का तरीका (Steps to Update in Aadhaar Card)-
-आधार कार्ड में किसी तरह के डिटेल में बदलाव करने के लिए सबसे पहले आप आधार की ऑफिशियल वेबसाइट ssup.uidai.gov.in/ssup/ पर जाएं.
-इसके बाद यहां आप अपना 12 अंक का आधार नंबर दर्ज करें.
-इसके बाद Capcha दर्ज करें.
-इसके बाद आप Send OTP ऑप्शन पर क्लिक करें.
-इसके बाद आपके Registered मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिसे दर्ज करें.
-इसके बाद इसे Submit कर दें.
-इसके बाद आप आधार डिटेल में लॉगइन कर लेगें.
-इसके बाद आप अपने डिलेस जैसे Date of Birth को अपडेट करें.
-इसके बाद submit कर दें.
-इसके बाद अपडेट का मैसेज आपके मोबाइल नंबर पर आ जाएगा.
ये भी पढ़ें: Life Insurance और General Insurance में ये है बड़ा अंतर, फर्क समझकर गलत पॉलिसी लेने से बचें