भारत में रहने वाले हर नागरिक के लिए आधार कार्ड आजकल की बुनियादी जरूरत बन गया है. बिना आधार कार्ड (Aadhaar Card) के लगभग आपको हर काम में परेशानी का सामना करना पड़ेगा. आधार कार्ड योजना की शुरुआत केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा साल 2009 में की गई थी. यह भारत का पहला ऐसा दस्तावेज है जिसमें हर नागरिक की हाथों की उंगलियों निशान (Fingerprint) और आंखों के रेटिना (Retina Scanning) को भा स्कैन किया जाता है.


ऐसे में यह बैंक में अकाउंट खोलने (Bank Account) से लेकर सोना चांदी खरीदने तक, बच्चों के स्कूल में एडमिशन (School Admission) से लेकर, होटल बुकिंग (Hotel Booking)  तक और यात्रा के दौरान भी आईडी फ्रूफ (ID Proof Aadhaar Card) के रूप में काम आता है.


आधार कार्ड यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) द्वारा जारी किया जाता है. सरकार ने दो तरह के आधार कार्ड को मान्यता दी है. पहले PVC आधार कार्ड जिसे आप घर बैठ ऑनलाइन ऑर्डर देकर बनवा सकते हैं. वहीं दूसरा आधार कार्ड आप आधार केंद्र से प्राप्त कर सकते हैं. आधार की बढ़ती जरूरतों के कारण अब जन्म लिए बच्चों के लिए भी इसकी सुविधा शुरू कर दी गई है.


लेकिन, कई बार आधार कार्ड केंद्र कर्मचारी की गलती के कारण आधार कार्ड में नाम, डेट ऑफ बर्थ (Date of Birth) आदि जैसे जानकारी गलत हो जाती है. ऐसे में लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में हम आपको बिना आधार कार्ड केंद्र (Aadhaar Card Kendra) के चक्कर लगाएं आधार कार्ड में दी गई जानकारी को चेंज करने का आसान प्रोसेस बताते हैं. तो चलिए जानते हैं इस बारे में-


इस तरह ऑनलाइन नाम और डेट ऑफ बर्थ (Date of Birth) करें बदलाव-
-आधार में किसी तरह का बदलाव करने के लिए आपको UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट ssup.uidai.gov.in/ssup/  पर सबसे पहले क्लिक करना होगा.
-यहां आपके आपना आधार नंबर की जानकारी मांगी जाएगी. आपका 12 अंक का आधार नंबर दर्ज करें.
-इसके बाद नीचे दिए गए कैप्चा को भी दर्ज करें.
-इसके बाद आपके Registered Mobile नंबर पर ओटीपी की परमिशन मांगी जाएगी जिसे आप फील करें.
-फिर Submit ऑपशन को चुनें.
-इसके बाद आप Update Aadhaar Card ऑप्शन का चुनाव करें.
-फिर Procced to Update Aadhaar पर क्लिक करें.
-यां आपको नाम और डेट ऑफ बर्थ ऑप्शन दिखेगा जिसपर क्लिक करें आप जरूरत के अनुसार चेंज करें.
-फिर Submit ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
-Registered Mobile Number अपडेट जानकारी का मैसेज आ जाएगा.
-फिर PVC आधार कार्ड का आप आसानी से आर्डर देकर Updated आधार कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें-


Pan Card अप्लाई करने के काफी दिन बाद में नहीं मिला कार्ड, न हों परेशान, इस तरह चेक करें स्टेटस


अपनी पहली नौकरी शुरू करने से पहले महिलाएं रखें इन बातों पर खास ख्याल, बाद में नहीं होगी किसी तरह की आर्थिक परेशानी