आजकल के समय में भारत में शायद ही कोई ऐसा काम है हो जो बिना आधार कार्ड के हो सकता है. यह सबसे जरूरी दस्तावेज में से एक है. आधार कार्ड में हमारी बायोमेट्रिक जानकारी जैसे अंगुलियों के फिंगरप्रिंट और आंखों के रेटिना की जानकारी दर्ज होती है. इस कारण यह बाकी आईडी प्रूफ से अलग होता है. इसे हर सरकारी योजना के लिए बतौर प्रमाण पत्र यूज किया जाता है. इसके साथ ही इसे फाइनेंशियल सर्विसेज के लिए भी यूज किया जाता है. हेल्थ पॉलिसी खरीदने से लेकर बैंक में अकाउंट खुलवाने तक, यात्रा करने से लेकर जमीन और ज्वेलरी खरीदने तक हर जगह आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में इसका अपडेट रहना बहुत जरूरी होता है.
कई बार नौकरी करने वाले लोग काम के कारण दूसरे शहर और राज्य चले जाते हैं. ऐसे में उनके पास उस नये राज्य का एड्रेस प्रूफ नहीं होता है. अगर आपके नये शहर में कोई अकाउंट खोलना है तो उसके लिए आधार कार्ड में अपडेट एड्रेस होना जरूरी है. इस कारण लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस परेशानी को दूर करने के लिए आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था UIDAI ने इसका एक रास्ता बताया है. इस काम के लिए आपको एक आधार वेरिफायर की जरूरत पड़ेगी. इसकी मदद से आप आपने एड्रेस चेंज कर सकते हैं. ध्यान रखें कि वेरिफायर का आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए. तो चलिए जानते हैं इस बारे में.
बिना एड्रेस प्रूफ के इस तरह करें आधार में एड्रेस अपडेट-
-आप बिना एड्रेस प्रूफ के भी आधार कार्ड वेरिफायर के मदद से अपना पता आधार में अपडेट करा सकते हैं. इसके लिए आप आधार कार्ड बनाने ऑफिशियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/hi/ पर क्लिक करें.
- यहां आपको सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्ट ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करें.
- फिर आपको आधार नंबर दर्ज करना होगा.
-इसके बाद आपसे आधार वेरिफायर की जानकारी मांगी जाएगी. उसका भी आधार नंबर दर्ज करें.
-वेरिफायर के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपके एक मैसेज आएगा.
-मैसेज में एक लिंक भेजा जाता है जिसे क्लिक कर ओपन करना होगा. इसे ओपन करने पर ओटीपी भी जो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया होगा उसे दर्ज करना होगा.
-फिर Captcha कोड फिल करके इसे वेरिफाई करना होगा.
-Verification की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको एक सर्विस रिक्वेस्ट नंबर मैसेज के द्वारा भेजा जाएगा.
-अब इस नंबर के जरिए लॉगइन करें और अपने नये एड्रेस को Verify करें.
-इसके बाद Verifier को एक Address Validation Letter और Secret कोड भेजा जाएगा.
-अब Aadhaar Update ऑप्शन में जाकर Update Address via Secret Code पर क्लिक करें.
-यहां आपसे Secret Code दर्ज करने को जाएगा. इसके बाद आपके आधार में एड्रेस अपडेट हो जाएगा.
ये भी पढ़ें-
एडवांस टैक्स चुकाने का आज है आखिरी मौका, अगले महीने से देना पड़ेगा जुर्माना!