Aadhaar Card: आधार अपडेट के लिए लिया जा रहा है ज्यादा शुल्क, इस जगह दर्ज करें शिकायत
Aadhaar Card Update: आधार कार्ड बाकी आईडी प्रूफ से अलग है क्योंकि इसमें नागरिकों की बायोमेट्रिक जानकारी दर्ज होती है. इसकी डॉक्यूमेंट की उपयोगिता के कारण इसे अपडेट रखना बहुत जरूरी है.
Aadhaar Card Update: भारत में आधार कार्ड सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट (Important Documents) बन चुका है. आधार कार्ड का इस्तेमाल प्रॉपर्टी खरीदने, बैंक खाता खोलने, आईटीआर दाखिल (ITR Filing) करने, सरकारी योजना का लाभ उठाने, ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) बनवाने आदि सभी कार्यों के लिए इस्तेमाल किया जाता है. यह सबसे जरूरी आईडी प्रूफ (ID Proof) की तरह इस्तेमाल होने लगा है.
आधार कार्ड बाकी आईडी प्रूफ से अलग है क्योंकि इसमें नागरिकों की बायोमेट्रिक (Biometric Information) जानकारी दर्ज होती है. आधार कार्ड की बढ़ती उपयोगिता के कारण आजकल सरकार ने पांच से कम उम्र के बच्चों का भी आधार कार्ड बनाने की मंजूरी दे दी है. इसकी डॉक्यूमेंट की उपयोगिता के कारण इसे अपडेट रखना बहुत जरूरी है. कई बार आधार कार्ड में कुछ जानकारियां गलत दर्ज हो जाती है. लेकिन, उसे ठीक करने की सुविधा UIDAI देता है.
UIDAI ने ट्वीट कर दी जानकारी
UIDAI ने ट्वीट करके बताया है कि आधार में किसी तरह की जानकारी को आसानी से अपडेट कराया जा सकता है. अगर आपको आधार में नाम, डेट ऑफ बर्थ (Date of Birth) , लिंग आदि डेमोग्राफिक जानकारी अपडेट करनी है तो इसके लिए आपको 50 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं आधार की बायोमेट्रिक जानकारी को अपडेट करने के लिए आपको 100 रुपये का शुल्क देना होगा.
इसके अलावा आधार एनरोलमेंट और बच्चों की बायोमेट्रिक जानकारी अपडेट करने पर आपको किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा. अगर कोई व्यक्ति किए गए शुल्क को से ज्यादा पैसे आपसे मांगता है तो आप इसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
#Aadhaar नामांकन निःशुल्क है।
— Aadhaar (@UIDAI) May 18, 2022
आधार में कोई डेमोग्राफिक अपडेट के लिए ₹ 50 और बायोमेट्रिक अपडेट के लिए ₹ 100 का भुगतान करना होगा।
यदि आपसे अतिरिक्त शुल्क लिया जाता है, अधिक जानकारी के लिए हमारे टोल फ्री नंबर 1947 या help@uidai.gov.in पर ई-मेल करें।@PIB_India @mygovindia pic.twitter.com/LOBHx09QVd
इस जगह कर सकते हैं शिकायत
अगर आप आधार में कोई जानकारी अपडेट कराते हैं और तय शुल्क से ज्यादा वसूलता है तो आप इसकी जानकारी UIDAI द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 1947 पर कॉल करके शिकायत दर्ज कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपनी शिकायत ईमेल के जरिए भी कर सकते हैं. अपनी शिकायत आप help@uidai.gov.in पर मेल करके दर्ज करा सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
NPS Nominee Rules: बिना नॉमिनी चुने सब्सक्राइबर की हो गई मौत, तो इस तरह फाइल करें डेथ क्लेम