Aadhaar Card Update: आधार कार्ड में नाम, मोबाइल नंबर और एड्रेस ऐसे कर सकते है अपडेट, देखें क्या है पूरा प्रोसेस
Aadhaar Card: आधार कार्ड में आप अपना नाम, मोबाइल नंबर और घर के पते को बदल सकते है. ऐसे समझें क्या है तरीका..
Aadhaar Card Name Change Online: अगर आपको आधार कार्ड (Aadhaar Card) में कुछ गलतियों को ठीक करना है, या जिसे आप सही करना चाहते हैं तो ये काम आप घर बैठे कर सकते है. कई बार आधार कार्ड में आपके नाम गलत प्रिंट हो जाता है, या पता अपडेट करना है. तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने देश की जनता को घर बैठे ही आधार कार्ड अपडेट करने की सुविधा दी है. जानिए आधार कार्ड में कौन से सुधार आप ऑनलाइन घर बैठे कर सकते है.
बदल सकते हैं घर का पता
आधार कार्ड हर किसी के लिए पहचान पत्र (Identity Card) के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है. देश में किसी भी सरकारी सुविधा का लाभ लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना जरूरी है. नागरिकों को सभी बैंकिंग (Banking) सुविधा के लिए, मोबाइल फोन (Moblie Phone) के सिम के लिए और सरकारी योजनाओं (Govt Scheme) का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आधार कार्ड ही मांगा जाता है. किराये के मकानों में रहने वाले लोग अक्सर घर बदलते है, ऐसे में उन्हें नई जगह का पता अपडेट करवाना पड़ता है.
इसे बदलने की पड़ती है जरूरत
कई बार आधार कार्ड (Aadhar Card) में व्यक्ति का नाम (Person Name), उसकी जन्मतिथि (Date of Birth), बायोमेट्रिक डेटा (Biometric Data), फोटो ग्राफ (Photo), पता (Address) आदि से जुड़ी जानकारी बदलनी पड़ती है. लोगों के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर या एड्रेस सहित कई गलतियां हो जाती है. ज्यादातर इस तरह की गलतियां आधार कार्ड बनवाते समय होती है.
शादी के बाद करने पड़ते है चेंज
कई बार लड़कियों को अपनी शादी के बाद आधार कार्ड में अपने नाम के साथ सरनेम बदलना होता है. साथ ही आधार में नए घर का पता तक बदलना पड़ता है. आज आधार कार्ड हर व्यक्ति के लिए काफी जरूरी दस्तावेज है. आधार कार्ड में 12 अंकों की पहचान एक विशेष संख्या मिलती है, जो आधार की पहचान है. यह हर व्यक्ति के लिए यूनिक है.
ऐसे करें अपने आधार को अपडेट
- आपको सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट Uidai.gov.in पर जाना होगा.
- इसके बाद मोबाइल नंबर और ओटीपी से लॉगिन करें.
- इसके बाद कैप्चा भरकर Send OTP पर क्लिक करें
- अब अपने फोन नंबर पर आए OTP को भरकर सब्मिट पर क्लिक करें
- इसके बाद आपको ऑनलाइन आधार सर्विस पर जाना होगा.
- इसके बाद सूची में नाम, पता, लिंग, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर की लिस्ट दिखेगी.
- अब आप जो भी जानकारी अपडेट करना चाहते है, उसे सिलेक्ट कर सकते है.
- What do you want to Update ऑप्शन पर क्लिक करें
- इसके बाद नए पेज पर आपको कैप्चा देकर OTP वेरिफिकेशन करना होगा.
- फिर Save and Proceed पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपका आधार कार्ड अपडेट हो जाएगा.
ये भी पढ़ें