Aadhaar Card Upgrade: भारत में रहने वाले हर व्यक्ति के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड बहुत जरूरत की चीज बन चुका है. यह देश में प्रयोग किए जाने वाले सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स (Important Documents) में से एक है. आधार कार्ड का प्रयोग सामान्य पहचान पत्र (Address Proof) के रूप में ज्यादा यूज किया जाता है वहीं पैन कार्ड का प्रयोग वित्तीय लेनदेन (Financial Transaction) के लिए किया जाता है. पैन कार्ड का ज्यादातर इस्तेमाल केवल वहीं लोग करते हैं जिनका बैंकिंग ट्रांजैक्शन (Banking Transaction) से संबंधित कोई काम रहें. आधार कार्ड का इस्तेमाल सामन्य तौर पर स्कूल एडमिशन (School Admission), होटल बुकिंग (Hotel Booking), सोना खरीदे (Gold Buying) के लिए या यात्रा के दौरान (Travelling) किया जाता है. आधार कार्ड आजकल सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला आईडी कार्ड है (Aadhaar Card Used as ID).
आपको बता दें कि आधार कार्ड UIDAI द्वारा जारी किया जाता है. अगर आधार कार्ड में कुछ गलती हो जाती है तो UIDAI ने उसे ऑनलाइन सही करने की सुविधा भी दे रखी है. आप घर बैठे अपना नाम, एड्रेस, मोबाइल नंबर आदि में बदलाव कर सकते हैं. वहीं आप चाहें तो आधार केंद्र में जाकर भी जानकारी में बदला सकते हैं. आप बायोमैट्रिक डिटेल्स और अन्य जानकारियां आधार केंद्र में जाकर सही कर सकते हैं. अगर आप घर बैठे यह जानना चाहते हैं कि आपके आधार कार्ड की जानकारी में अपडेट हुआ है तो इन स्टेप्स को फॉलो करके पता लगा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इस बारे में-
इस तरह पता लगाएं कि कितनी बार आपका आधार कार्ड हुआ है अपडेट-
-आधार कार्ड अपडेट करने की जानकारी लेने के लिए सबसे पहले आप आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट resident.uidai.gov.in पर क्लिक करें.
-इसके बाद My Aadhaar Card ऑप्शन पर क्लिक करें.
-यहां आप आधार कार्ड Option पर क्लिक करें.
-इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा.
-यहां आपसे आधार नंबर दर्ज करने को कहा जाएगा. इसे दर्ज कर दें.
-इसके बाद Captcha कोड भर दें.
-इसके बाद Registered Mobile नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे आप दर्ज कर दें.
-इसके बाद Submit ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
-इसके बाद आपके सामने आधार कार्ड के अपडेट की हिस्ट्री खुल जाएगी जिसे आप चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-