Aadhaar card update: आधार कार्ड आज के सभी के लिए एक जरूरी डॉक्युमेंट है. बिना आधार के आप घर से लेकर बैंक तक का कोई भी काम नहीं कर सकते हैं यानी आपको सभी कामों के लिए आधार नंबर की जरूरत होती है. तो ऐसे में अगर आपको आधार को लेकर कोई भी समस्या है या फिर आपको अपने नजदीकी आधार केंद्र खोजना है तो अब आप यह काम मिनटों में सुलझा सकते हैं.


UIDAI ने जारी किया ये नंबर
UIDAI ने आधार से जुड़े सभी कामों के लिए एक नंबर जारी किया है, जिस नंबर पर कॉल करके आपकी आधार से जुड़ी सभी परेशानियां दूर हो सकती हैं. UIDAI की ओर से ये नंबर जारी किया गया है. UIDAI ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है. 



12 भाषाओं में काम करता है नंबर
आपको आधार से जुड़ी किसी भी परेशानी के लिए सिर्फ 1947 पर कॉल करना है और आपकी सारी परेशानी आसानी से दूर हो जाएगी. यह नंबर करीब 12 भाषाओं में काम करता है तो किसी भी राज्य के लोग इस नंबर पर कॉल करके संपर्क कर सकते हैं. 


इन भाषाओं में ले सकते हैं मदद
इस नंबर को डायल करके आप हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगु, कन्नड़, तमिल, मलयालम, पंजाबी, गुजराती, मराठी, उड़िया, बंगाली, असमिया और उर्दू में बातचीत कर सकते हैं. Dial1947ForAadhaar अपनी पसंद की भाषा में बातचीत कर सकते हैं.


फ्री में कर सकते हैं कॉल
यह नंबर पूरी तरह से फ्री है यानी इस नंबर पर कॉल करने का कोई चार्ज नहीं लगेगा. इसके साथ ही आप आईवीआरएस मोड पर 24 घंटे में किसी भी समय इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं. 


जानें किस टाइम कर सकते हैं कॉल
इसके साथ ही इस सुविधा के लिए कॉल सेंटर प्रतिनिधि सुबह सात बजे से रात 11 बजे तक (सोमवार से शनिवार) उपलब्‍ध रहते हैं. वहीं, रविवार के दिन प्रतिनिधि सुबह आठ से बजे से शाम 5 बजे तक उपलब्‍ध रहते हैं.


यह भी पढ़ें:
SBI समेत Axis Bank और Kotak Bank ने महंगा किया लोन, जानें कितनी बढ़ गई आपकी EMI?


Multibagger Stocks: 1.69 रुपये वाले मल्टीबैगर शेयर ने दिया 7000 फीसदी का रिटर्न, 1 लाख बन गए 71 लाख!