Aadhaar Card Security: बदलते वक्त के साथ ही आधार कार्ड (Aadhaar Card) की उपयोगिता बहुत ज्यादा बढ़ गई है. इसे एक बेहद जरूरी आईडी के रूप में यूज किया जाता है. आधार कार्ड में हर व्यक्ति का नाम, एड्रेस, उम्र, जेंडर जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां दर्ज होती है. ऐसे में आधार से जुड़े फ्रॉड के मामलों में तेजी से उछाल हो रहा है. साइबर अपराधी आधार के जरिए बैंक खाते डिटेल्स को प्राप्त करके कई बार खाते को खाली कर देते हैं. ऐसे में UIDAI लोगों को आधार डेटा बचाने के लिए कई तरह की तरकीब बताता रहता है. UIDAI ऐसी कई सर्विसेज देता है जिसके जरिए आप अपने आधार को मिसयूज होने से बचा सकते हैं. आइए जानते हैं इस बारे में-


वर्चुअल आधार का करें यूज
अक्सर लोग फिजिकल आधार कार्ड के जरिए डाटा चोरी की घटनाएं सामने आती रहती है. ऐसे में इससे बचाव के लिए आप वर्चुअल आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या My Aadhaar Portal पर जाकर Virtual ID जनरेट कर सकते हैं. इसके बाद आप इस वर्चुअल आधार कार्ड का आसानी से यूज कर सकते हैं. इस आधार के कहीं गायब होने की संभावना भी कम रहती है.


आधार लॉक सर्विस का करें इस्तेमाल
अगर आप चाहें तो UIDAI के बायोमैट्रिक लॉकिंग फैसिलिटी (Biometric Locking Facility)  का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपके आधार के बायोमेट्रिक का गलत इस्तेमाल से बचाव होगा और कोई बिना आपकी इजाजत के आपके आधार को यूज नहीं कर सकता है. इसके लिए आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट www.uidai.gov.in पर विजिट करना होगा. इसके बाद My Aadhaar ऑप्शन को सेलेक्ट करें. इसके बाद Aadhaar Services को चुनें और Lock/Unlock Biometrics को सेलेक्ट करें. आगे आधार नंबर दर्ज करके ओटीपी फिल करें. इसके बाद आपका आधार तुरंत लॉक और अनलॉक हो जाएगा.


आधार की हिस्ट्री का करें पता
आपको बता दें कि UIDAI अपने आधार यूजर्स को आधार के यूज की हिस्ट्री पता करने की सुविधा भी देता है. इससे यह पता चलता है कि आपके अपने आधार को कहां-कहां यूज किया है. आधार हिस्ट्री पता करने के लिए आपको यूआईडीएआई वेबसाइट या एम-आधार ऐप यूज करना होगा. इसके जरिए आधार के पिछले 6 महीने की हिस्ट्री को चेक कर सकता है. अगर आपके आधार का गलत यूज हुआ है तो आप इसकी जानकारी UIDAI को दे सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


NPS Nominee Rule: NPS सब्सक्राइबर्स की मृत्यु के बाद क्या बदला जा सकता है नॉमिनी, जानें PFRDA का नियम