Aadhaar Card: कहीं आप भी तो नहीं कर रहे नकली आधार कार्ड का इस्तेमाल, इस तरह करें असली की पहचान
Aadhaar Card Verification: आजकल बढ़ते फर्जी पैन कार्ड के मामलों के कारण भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने कई कड़े कदम उठाए हैं जिससे नकली पैन कार्ड के मामलों पर नकेल कसी जा सके.
Real and Fake Aadhaar Card Identification: आजकल आधार कार्ड (Aadhaar Card) सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स (Important Documents) में से एक है. यह बच्चों को स्कूल में ही बनवा दिया जाता है. इसका इस्तेमाल आजकल कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण या आयकर रिटर्न (Income Tax Return) दाखिल करने आदि में भी किया जाता. होटल में बुकिंग से लेकर अस्पताल तक सभी जगहों पर आजकल आधार कार्ड का इस्तेमाल हो रहा है. आधार एक विशिष्ट पहचान संख्या है जो सरकार द्वारा 2009 में लॉन्च किया गया है. यह केंद्र सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के अंडर में आता है.
लेकिन, आजकल बढ़ते फर्जी पैन कार्ड के मामलों के कारण भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने कई कड़े कदम लेने शुरू किया है जिससे नकली पैन कार्ड के मामलों पर नकेल कसी जा सके. जैसे-जैसे आधार कार्ड का इस्तेमाल बढ़ रहा है वैसे-वैसे इसका फर्जीवाड़ा भी बढ़ रहा है. इस मामले में UIDAI ने चेतावनी दी है कि सभी 12 अंकों की संख्या आधार नहीं होते हैं.
ये भी पढ़ें: Learning DL: अब घर बैठे ऑनलाइन बनवा सकेंगे अपना लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस, ये है प्रोसेस
इस तरह करें नकली आधार की पहचान-
- आधार नकली है या असली है इसका पता लगाने के लिए सबसे पहले आधार की ऑफिशियल वेबसाइट UIDAI पोर्टल पर जाएं.
- यहां आप 'Aadhaar Services' पर क्लिक करें.
- इसके बाद आप 'Verify an Aadhaar number' पर क्लिक करें.
- आपसे 12 नंबर का आधार संख्या दर्ज करने को कहा जाएगा. इसे दर्ज करें
- इसके बाद 'Proceed to Verify' पर क्लिक करें.
- आपका आधार कार्ड आगे खुल जाएगा. यहां आपका नाम, उम्र, लिंग, राज्य आदि दर्ज होगा.
- अगर ऑप्शन वैलिड नहीं है तो यह कार्ड नंबर नकली है.
ये भी पढ़ें: PPF Account: मैच्योरिटी से पहले पीपीएफ अकाउंट से निकालना चाहते हैं पूरे पैसे, बस पूरी करनी होगी एक शर्त!