Aadhaar Card Verification: आधार कार्ड (Aadhaar Card) आजकल के समय में सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट बन चुका है. आधार कार्ड को आजकल हर जगह आईडी (ID Proof) के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. बच्चों के स्कूल में एडमिशन करवाने से लेकर यात्रा करने तक, बैंक में खाता खोलने (Aadhaar Required for Account Opening) से लेकर प्रॉपर्टी खरीदने (Property Buying Tips) तक हर काम के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है. ऐसे में 12 अंक का यह यूनिक नंबर आपके लिए बहुत आवश्यक है.
आजकल अगर आप किसी भी जगह रेट पर कोई प्रॉपर्टी लेने जाते हैं तो सबसे पहले मकान मालिक आपसे आधार कार्ड की मांग करता है. आमतौर पर लोगों को लगता है कि हर 12 अंक आधार कार्ड है, लेकिन ऐसा नहीं है. कई बार ऐसे मामले सामने आते हैं जब लोग आधार नंबर के बजाय नकली 12 डिजिट का नंबर मकान मालिक को दे देते हैं. ऐसे में अगर आप भी मकान मालिक हैं और अपने किराएदार के आधार कार्ड की प्रमाणिकता (Aadhaar Card Verification) की जांच करना चाहते हैं तो ऐसा कर सकते हैं.
आधार कार्ड को क्रॉस वेरीफाई करना है जरूरी-
अगर आप अपने मकान या दुकान को किसी व्यक्ति को किराए पर देने से पहले उसके आधार कार्ड का वेरिफिकेशन (How to Verify Aadhaar Card) करना बहुत जरूरी है. वरना बाद में आप किसी मुसीबत में भी पड़ सकते हैं. आधार जारी करने वाली संस्था UIDAI अपने नागरिकों को आधार कार्ड का डेटा चेक करने की सुविधा देती है. आप इसे ऑनलाइन प्रोसेस से चेक कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस प्रोसेस के बारे में जानते हैं.
आधार कार्ड वेरिफिकेशन करने का ऑनलाइन प्रोसेस-
आपको बता दें कि 12 अंक के आधार के वेरिफिकेशन (Aadhaar Verification) का प्रोसेस बहुत आसान है. आधार के वेरिफेकेशन के लिए आप UIDAI लिंक resident.uidai.gov.in/verify पर सबसे पहले क्लिक करें. इसके बाद आप इस लिंक को ओपन करें और इसमें आधार नंबर दर्ज करने की जगह पर 12 अंक का आधार दर्ज करें. इसके बाद दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करें. अगर आपका आधार नंबर सही होगा तो इसकी जानकारी स्क्रीन पर दिखने लगेगी. वहीं गलत आधार नंबर पर Error शो करेगा. ऐसे में आप घर बैठे फटाफट आधार की प्रमाणिकता चेक कर लें.
ये भी पढ़ें-