Blue Aadhaar Card: आधार (Aadhaar Card) आज के समय में बड़ों ही नहीं बच्चों के लिए भी एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट (Important Documents) बन चुका है. बच्चों के लिए भी आधार बहुत जरूरी हो गया है. बिना आधार बच्चों को कई सरकारी योजनाओं के फायदे उठाने में दिक्कत होती है. हम बता रहे हैं 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए आधार कार्ड बनवाने की डिटेल के बारे में. इस कार्ड की जरूरत आजकल स्कूल एडमिशन (School Admission) में जरूर पड़ती है. आधार की बढ़ती उपयोगिता के कारण नवजात बच्चों (New Born Baby) का भी आधार कार्ड आसानी से बन जाता है.


बाल आधार कार्ड कहां बनवाया जा सकता है


5 साल के कम उम्र के बच्चों के आधार कार्ड को ब्लू आधार कार्ड कहते हैं. इसे बाल आधार कार्ड (Baal Aadhaar Card) भी कहते हैं. आधार जारी करने वाली संस्था UIDAI नवजात बच्चों के भी आधार कार्ड बनवाने की सुविधा देता है. इस कार्ड को किसी भी आधार केंद्र (Aadhaar Kendra) में जाकर बनवाया जा सकता है.


यह नॉर्मल आधार कार्ड की तरह ही होता है, जिसमें बच्चे का नाम, उम्र, फोटो, एड्रेस आदि डिटेल्स होते हैं. यह वयस्क के आधार कार्ड से केवल इस मामले में अलग होता है कि इसमें बच्चे की बायोमेट्रिक जानकारी दर्ज नहीं की जाती है.


इस जानकारी को बच्चे के 5 साल के होने के बाद अपडेट करवाना पड़ता है. इस आधार को बनवाने के लिए भी एनरोलमेंट फॉर्म (Enrollment Form) भरकर आधार केंद्र में जमा करना पड़ता है. इसके साथ ही कुछ जरूरी दस्तावेज भी जमा करने पड़ते हैं. अगर आप भी अपने बच्चे का आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी. हम आपको उन दस्तावेजों की लिस्ट के बारे में जानकारी दे रहे हैं. इस सभी डॉक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी आपको लगानी होगी.


इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत



  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate)

  • माता-पिता का आधार कार्ड (Aadhaar Card)

  • अस्पताल का डिस्चार्ज सर्टिफिकेट

  • बिजली का बिल (Electricity Bill)


नीला आधार बनवाने का तरीका


सबसे पहले बच्चों के लेकर आधार केंद्र जाएं. वहां आपको बच्चे के आधार कार्ड के लिए एक एप्लीकेशन फॉर्म (Aadhaar Application Form) दिया जाएगा, जिसे फिल करें.


इसमें बच्चे का नाम, माता-पिता का नाम, आधार नंबर, बिजली का बिल आदि जैसे डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी. इसके बाद बच्चे की एक तस्वीर ली जाएगी. इसके बाद नीले आधार कार्ड का एप्लीकेशन प्रोसेस पूरा हो जाएगा.


आपको इन सभी प्रक्रिया के पूरा होने के बाद एक स्लिप मिलेगी जिसे संभाल कर रखें. इससे आप आधार का ऑनलाइन स्टेटस चेक कर सकते हैं. कुछ ही दिनों में आधार आपके घर पर आ जाएगा. 5 साल के कम उम्र के बच्चों का आधार नीला कलर का होता है. इसलिए इसे नीला आधार कार्ड भी कहते हैं. 


ये भी पढ़ें-


Survey on Online Shopping: ऑनलाइन शॉपिंग के लिए सबसे ज्यादा यूज किया जा रहा 'कैश ऑन डिलीवरी' ऑप्शन!


Forbes Real Time Billionaires: 155.5 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ Gautam Adani बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स