Aadhaar Face Authentication App: आधार कार्ड आजकल के समय में सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट (Important Documents) बन चुका हैं. भारत में किसी भी जरूरी काम को निपटाने के लिए इस दस्तावेज की जरूरत पड़ती हैं. स्कूल कॉलेज के एडमिशन से लेकर, आईटीआर फाइल करने (ITR File), ज्वेलरी खरीदने से लेकर सरकारी स्कीम का फायदा उठाने तक हर काम के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है. ऐसे में आजकल इस जरूरी दस्तावेज का डुप्लिकेशन बहुत तेजी से बढ़ गया है. ऐसे में आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) डुप्लीकेट आधार कार्ड पर रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठा रही हैं. अब Aadhaar FaceRD  के जरिए आसानी से आधार का फेस ऑथेंटिकेशन (Aadhaar Card Face Authentication) किया जा सकता है.


UIDAI ने डेवलप किया Aadhaar FaceRD ऐप
UIDAI ने आधार के यूजर्स की पहचान को वेरीफाई करने के लिए  FaceRD ऐप को लॉन्च किया है. यह ऐप फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी का यूज करके आपके चेहरे को कैप्चर करके आपकी पहचान को वेरीफाई कर लेता है.


 Aadhaar FaceRD ऐप से मिलेगा यह फायदा
इस ऐप के जरिए आप बिना आधार ओटीपी (OTP) के इसका इस्तेमाल कर पाएंगे. आप कई जरूरी काम जैसे कोविड वैक्सीनेशन, राशन कार्ड के लिए, पीएम किसान योजना आदि कई जरूरी सरकारी स्कीम का फायदा केवल इस ऐप के जरिए उठा सकते हैं. इस ऐप के जरिए आधार यूजर्स की सारी जानकारी जैसे आधार नंबर, बायोमेट्रिक डिटेल्स (Biometric Details), डेमोग्राफिक डिटेल्स आदि सभी जानकारियों को आप स्टोर करके इस ऐप में रख सकते हैं.


किसी भी समय कर सकते हैं ऑथेंटिकेशन
इस ऐप के लॉन्च होने के बाद से आधार कार्ड होल्डर्स को अब आधार में बायोमेट्रिक डिटेल्स (Biometric Details) जैसे आइरिस और फिंगरप्रिंट स्कैन करने के लिए आधार केंद्र जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप घर बैठे के इस ऐप से दिन में 24 घंटे कभी भी अपनी जरूरत के अनुसार आधार का ऑथेंटिकेशन कर सकते हैं.


ऐप को यूज करने का तरीका
इस ऐप को यूज करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में आधार फेस आरडी ऐप डाउनलोड करें. इसके बाद इसे फोन में इंस्टॉल करके अपने फेस का ऑथेंटिकेशन करें. इसके बाद आपके आधार डिटेल्स (Aadhaar Card Details) आपके मोबाइल में बिना किसी लॉगइन या ओटीपी के डाउनलोड हो जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Indian Railway: रेलवे ने यात्रियों के लिए शुरू की यह खास सुविधा! चलती ट्रेन में कार्ड से खरीद सकेंगे रेलवे टिकट


ITR Filing: जुर्माने से बचने के लिए इस आखिरी हफ्ते में फाइल करें इनकम टैक्स रिटर्न! चूकने पर होगा यह बड़ा नुकसान