Aadhaar Card Update Status : देश में आज हर व्यक्ति के पास आधार कार्ड (Aadhaar Card) मौजूद है. केंद्र की मोदी सरकार आधार कार्ड अपडेशन को लेकर बड़ा फैसला कर सकती है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण-Unique Identification Authority of India (UIDAI) ने लोगों को हर 10 साल में स्वेच्छा से अपना बायोमीट्रिक डेटा अपडेट करने के लिए कहा जा सकता है. 


आधार अपडेट के लिए करें प्रेरित 
सूत्रों के अनुसार यूआईडीएआई (UIDAI) ने वर्तमान में 5 और 15 वर्ष की आयु के बाद के बच्चों को आधार के लिए अपने बायोमीट्रिक्स (Biometrics) को अपडेट या नया करना आवश्यक है. यूआईडीएआई लोगों को 10 साल में एक बार अपने बायोमीट्रिक्स, जनसांख्यिकी आदि को अपडेट करने के लिए प्रोत्साहित करेगा. समय के साथ यह लोगों को आधार अपडेट करने के लिए प्रेरित करेगा. 


70 साल वालों को जरूरत नहीं
एक बार जब कोई व्यक्ति एक निश्चित आयु से अधिक हो जाता है. या उसकी आयु 70 साल, तो इसकी आवश्यकता नहीं होगी. यूआईडीएआई ने मेघालय, नगालैंड और लद्दाख में लोगों के एक छोटे प्रतिशत की संख्या को छोड़कर देश में लगभग सभी वयस्कों को नामांकित किया है.


यहां से करवाए आधार अपडेट
आपको आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए यहां कहा जाना पड़ेगा. अब देश के कई अस्पतालों में बच्चे के पैदा होते ही उसका आधार कार्ड बनाने की सुविधा उपलब्ध है. आप अपने बच्चे का आधार कार्ड अपने नजदीकी आधार केंद्र या आंगनवाड़ी केंद्र पर जाकर बनवा सकते हैं. बच्चे का आधार बनवाने के लिए आपको आधार एनरॉलमेंट फॉर्म भरना होगा, जिसमें आपको बच्चे से जुड़ी जरूरी डिटेल्स दर्ज करनी होगी. फॉर्म के साथ आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की फोटो कॉपी भी लगानी होगी.


ये भी पढ़ें-


Crop Insurance Scheme: बाढ़ के कारण फसल हो गई है तबाह तो परेशान होने की जरूरत नहीं! केंद्र सरकार देगी मुआवजा


LIC के इस सुपरहिट प्लान में हर दिन करें 200 रुपये निवेश! रिटर्न में मिलेगा 28 लाख का फंड