Aadhaar Card से कौन सा मोबाइल नंबर है लिंक? पता लगाने के लिए फॉलो करें यह आसान प्रोसेस
आधार कार्ड योजना को केंद्र सरकार ने साल 2009 में शुरू किया था. आधार कार्ड को सरकार द्वारा स्थापित संस्था UIDAI जारी करती है. आधार कार्ड की बढ़ती उपयोगिता के कारण इसे अपडेट रखना बहुत जरूरी है.
![Aadhaar Card से कौन सा मोबाइल नंबर है लिंक? पता लगाने के लिए फॉलो करें यह आसान प्रोसेस Aadhaar Linked Mobile Number if you want to check which mobile number is linked with aadhaar card then follow this process Aadhaar Card से कौन सा मोबाइल नंबर है लिंक? पता लगाने के लिए फॉलो करें यह आसान प्रोसेस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/01/ddc853580ffaa8322def1fef8e3f8e6c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारत के हर नागरिक को एक यूनिक नंबर सरकार द्वारा जारी किया जाता है. इस नंबर आधार कार्ड नंबर है. आजकल के समय में आधार कार्ड एक बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट बन चुका है. इसका इस्तेमाल आईडी प्रूफ के तौर पर तो किया हा जाता है. इसके साथ ही यह एक वित्तीय डॉक्यूमेंट के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है. आधार कार्ड में आपका नाम, डेट ऑफ बर्थ, पता आदि सभी जानकारी दर्ज होती है. आधार कार्ड का इस्तेमाल बच्चों के स्कूल के एडमिशन से लेकर, घर या किसी तरह की प्रॉपर्टी खरीदने तक किया जाता है. इसके अलावा बैंक में अकाउंट खोलने, यात्रा के दौरान आदि हर जगह पर आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है.
आधार कार्ड योजना को केंद्र सरकार ने साल 2009 में शुरू किया था. आधार कार्ड को सरकार द्वारा स्थापित संस्था UIDAI जारी करती है. आधार कार्ड की बढ़ती उपयोगिता के कारण इसे अपडेट रखना बहुत जरूरी है. आधार कार्ड बनवाते समय आधार के साथ एक मोबाइल नंबर को भी लिंक किया जाता है. लेकिन, कई बार एक से ज्यादा मोबाइल नंबर बदलने के कारण लोग आधार से लिंक नंबर को भी बदल लेते हैं. ऐसे में कभी-कभी यह याद नहीं रहता है कि आधार के साथ लिंक कौन सा नंबर है. अगर आप अपने आधार से लिंक नंबर की जानकारी प्राप्त करना चाहते तो हमारे द्वारा बताए गए टिप्स को फॉलो करें. तो चलिए जानते हैं इस बारे में-
इस तरह पता करें कौन सा नंबर है आधार से लिंक-
- आधार से कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है यह पता लगाने के लिए आप सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर क्लिक करें.
-यहां आप My Aadhaar सेक्शन पर क्लिक करें.
-इसके बाद यहां Aadhaar Service ऑप्शन की तलाश करें.
-Aadhaar Service में Verify an Aadhaar Number पर क्लिक करें.
-यहां आपको 12 नंबर का आधार नंबर दर्ज करना होगा.
-फिर Captcha कोड दर्ज करें.
-इसके बाद Proceed to Verify ऑप्शन पर क्लिक करें.
-इसके बाद आपका जो नंबर आधार से लिंक होगा उसके आखिरी के तीन नंबर नजर आएंगे.
-अगर आपका कोई नंबर लिंक नहीं होगा तो ऐसी स्थिति में कोई नंबर नहीं दिखाई देगा.
ये भी पढ़ें-
SBI के ATM से पैसे निकालने के लिए करना होगा यह काम! बैंक ने ट्वीट कर दी बड़ी जानकारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)