सीनियर सिटीजन्स को ट्रेन टिकट पर छूट के लिए दिखाना होगा आधार कार्ड
नई दिल्लीः भारतीय रेलवे की तरफ से बड़ी खबर आई है. अब से सीनियर सिटीजन्स को अपने ट्रेन टिकट पर सीनियर सिटीजन्स कोटे के तहत छूट पाने के लिए आधार कार्ड दिखाना जरूरी होगा. इसके बिना वरिष्ठ नागरिकों को सीनियर सिटीजन कोटा के तहत टिकट किराए पर मिलने वाली छूट नहीं मिल पाएगी. ये नियम काउंटर टिकट और ई-बुकिंग के जरिए टिकट बुक कराने पर समान रूप से लागू होगी. रेलवे मंत्रालय ने इससे जुड़ा नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
तो अगर आप रेलवे काउंटर पर जाकर सीनियर सिटीजन के लिए टिकट बुक करा रहे हैं तो अपना आधार कार्ड जरूर पेश करें वर्ना आपको टिकट पर छूट नहीं मिल पाएगी. रेलवे ने वरिष्ठ नागरिकों के रेल टिकट पर छूट के लिए आधार कार्ड जरूरी किया है. अगले साल एक अप्रैल के बाद अगर कोई सीनियर सिटिजन आधार कार्ड नंबर नहीं देता है तो उसे टिकेट तो मिलेगी लेकिन उसे किराए में मिलने वाली 50 फीसदी की छूट नहीं मिलेगी.
भारतीय रेलवे ने 1 अप्रैल 2017 से सीनियर सिटिजन के लिए आधार कार्ड अनिवार्य करने का फैसला किया है जिसके तहत कोई सीनियर सिटिजन तय तारीख के बाद आधार कार्ड नंबर नहीं देगा तो रेलवे उसे मिलने वाली रियायत नहीं देगी. ये आदेश ऑनलाइन और रेलवे काउंटरों से खरीदे जाने वाली टिकटों पर भी लागू होगा. रेलवे अभी से आधार कार्ड नंबर लेना शुरू कर देगी लेकिन फिलहाल ये अनिवार्य नहीं होगा.
वरिष्ठ नागरिक आधार कार्ड के जरिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर पहले से वैरिफिकेशन करवा सकते हैं. ये सुविधा 1 दिसंबर से शुरू कर दी गई है. वहीं, 1 जनवरी से 31 मार्च के बीच वरिष्ठ नागरिक स्वेच्छा से आधार वैरिफिकेशन करवा सकेंगे. रेलवे टिकट पर छूट पाने के लिए 1 अप्रैल से वरिष्ठ नागरिकों के लिए आधार कार्ड जरूरी होगा.
महिलाओं-पुरुषों दोनों के लिए लागू होगा नियम फिलहाल रेल टिकट पर वरिष्ठ नागरिकों को सब्सिडी मिलती है. भारतीय रेल में 60 वर्ष के पुरुषों को सीनियर सिटीजन मानाकर रेल किराए में 40 फीसदी की छूट मिलती है वहीं महिलाओं के लिए 58 वर्ष या इससे ज्यादा की आयु होने रेल किराए में 50 फीसदी की छूट मिलती है.
क्या होगा इस नियम से फायदा? इस नियम का एक फायदा होगा की रेलवे टिकटों की दलाली कम हो जाएगी क्योंकि दलालों के लिए किसी भी नाम से टिकट बुक करना आसान नहीं रहेगा. दूसरा फायदा ये होगा कि रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट IRCTC भी एक जनवरी से आधार कार्ड की डिटेल लेने लगेगी. इसके बाद सिस्टम ऐसा बनाया जायेगा की ऑनलाइन आधार नंबर डालते ही पैसेंजर डिटेल आ जाएगी. इस तरह ऑनलाइन फॉर्म भरने में भी ज्यादा वक़्त नहीं लगेगा.