Aadhaar-Ration Link Process: सरकार ने गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए राशन कार्ड की व्यवस्था की हुई है. इस कार्ड के जरिए कई परिवारों को राशन की सुविधा (Ration card Holder) मिलती है. राशन का सामान सरकार द्वारा निर्धारित दुकानों (Ration Card Shops) पर ही मिलता है. राशन हर परिवार में कितने व्यक्ति के इस हिसाब से ही लोगों को दिया जाता है. राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के कई फायदे हैं. आपको बता दें कि क्रेंद्र की मोदी सरकार ने 'वन नेशन वन राशन कार्ड' (One Nation One Ration) योजना की शुरूआत की है.


आपको बता दें कि इस योजना के तहत देश के लोखों लोगों को लाभ मिलेगा. आप अपने राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराकर इसका लाभ उठा सकते हैं. इससे आप देश के किसी भी राशन की दुकान से अपना राशन ले सकते हैं. यह योजना प्रवासी मजदूरों के लिए बहुत लाभकारी होगा जो काम के सिलसिले में अपने गृह प्रदेश को छोड़कर कही बाहर चले जाते हैं.


आधार कार्ड को राशन कार्ड से इस तरह ऑनलाइन लिंक कराए-
-आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक कराने के लिए इसकी ऑफिशियल बेवसाइट uidai.gov.in पर क्लिक करें.
-इसके बाद Start Now ऑप्शन पर क्लिक करें.
-इसके बाद अपना पता और राज्य का नाम दर्ज करें.
-इसके बाद Ration Card Benefit ऑप्शन का चुनाव करें.
-इसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर (Aadhaar Number), राशन कार्ड नंबर (Ration Card Number), ई-मेल (Email) और मोबाइल नंबर (Mobile number) दर्ज करें.
-इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (Registered Mobile Number) पर OTP आएगा.
-इसके बाद Submit कर दें.
-आपका पूरा प्रोसेस complete हो जाएगा.
-आपका आधार और राशन कार्ड लिंक हो गया है.


Credit Card Charges: क्रेडिट कार्ड का बिल न चुकाने पर लग सकता है तगड़ा जुर्माना, हर बैंक का है अलग नियम


आधार कार्ड को राशन कार्ड से इस तरह ऑफलाइन लिंक कराए-
-आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक कराने के लिए आप ऑफलाइन माध्यम का भी यूज कर सकते हैं.
-इसके लिए आप आधार कार्ड, राशन कार्ड और राशन कार्ड धारक की पासपोर्ट साइज फोटी (Passport Size Photo) राशन केंद्र (Ration Center) पर जमा करा दें.
-इसके बाद बायोमेट्रिक डेटा वेरिफिकेशन (Biometric Data Verification) होगा और आपका आधार कार्ड को राशन कार्ड लिंक (Aadhaar Card Ration Card Link) हो जाएगा. 


UPI Fraud: बढ़ रहे है यूपीआई फ्रॉड के मामले, NPCI ने लोगों को किया सावधान, सेफ पेमेंट का बताया तरीका