आधार कार्ड आजकल के समय में सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट बन चुका है. इसे सरकारी संस्था UIDAI द्वारा जारी किया जाता है. नागरिकों की सुविधा के लिए UIDAI लगातार आधार सेवा को डिजिटल करने की कोशिश कर रही है. हाल ही में UIDAI ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने एक समझौता किया है जिसकी मदद अब देश के नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर (NRSC) तक आधार केंद्र का पता ISRO पहुंचाएगा. इस समझौते के बाद NRSC एक पोर्टल बनेगा जिसका नाम होगा 'भुवन-आधार' पोर्टल. इस पोर्टल पर ISRO की मदद से देश के सभी आधार केंद्र की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी.


आधार केंद्र के ऐड्रेस को खोजने में करेगा मदद
आपको बता दें कि देशभर के आधार केंद्र की जानकारी उपलब्ध कराने के साथ-साथ यह पोर्टल आपके घर से आधार केंद्रों की दूरी सही लोकेशन भी बताने में मदद करेगा. आधिकारिक बयान में UIDAI और ISRO के समझौते की जानकारी दी गई है. आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस समझौते के द्वारा UIDAI, ISRO और NRSC के बीच एक समझौता हुआ है जिससे नागरिकों को आधार संबंधी काम निपटाने में ज्यादा सुविधा मिलें. इसके साथ ही NRSC आधार केंद्रों के डेटा को चेक करके आधार सेवाओं को आम लोगों के लिए बेहतर बनाने में भी मदद करेगा.


अधिकारियों द्वारा डेटा की देखरेख की जाएगी
बता दें कि ISRO के द्वारा भेजी गई जानकारी को क्षेत्रीय अधिकारियों द्वारा देखा जाएगा. इसके बाद आसपास की जगह की जानकारी को डालकर लोगों के लिए जानकारी को और सटीक बनाया जाएगा. इस पोर्टल पर केंद्र के आसपास के भूगोल की पूरी जानकारी दर्ज की जाएगी.


देशभर में इतने लोगों को किया गया है आधार कार्ड जारी
UIDAI के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देशभर में अबतक कुल 132 करोड़ लोगों के आधार कार्ड को जारी किया जा चुका है. इनमें से करीब 60 करोड़ लोगों ने आधार कार्ड में जानकारी अपडेट कराने की सुविधा का इस्तेमाल किया है.


ये भी पढ़ें-


EPFO अकाउंट से अब तक नहीं कराया PAN लिंक तो देना होगा दोगुना टैक्स!


Personal vs Gold Loan: पर्सनल और गोल्ड लोन में कौन सा विकल्प चुनना है बेहतर, जानें फर्क